21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटना

अजब बिहार का गजब विकास | पेड़ों के बीच बना दी 100 करोड़ की सड़क.. जानिए माजरा

जहानाबाद प्रशासन ने बिना अनुमति निर्माण पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि एसडीओ का कहना है कि ये प्रशासन की जानकारी में है। निर्माण कंपनी को सड़क के बीच में आने वाले पेड़ों पर रेडियम लगाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन उसने नहीं लगाया गया। हम इसकी जांच कर रहे हैं।

Google source verification

पटना

image

Darsh Sharma

Jul 01, 2025

बिहार में साल के अंत में चुनाव होने है.. लेकिन उससे पहले ही नीतीश सरकार विकास के नाम पर विनाश करने पर उतारू है.. दरअसल, बिहार के जहानाबाद में वन विभाग की जमीन पर पेड़ों के बीच ही 100 करोड़ की सड़क बना दी.. लापरवाही का आलम ये है कि वन विभाग की अनुमति के बिना ही जिला प्रशासन ने सड़क बनवा दी। नाराज वन विभाग ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जहानाबाद जिला प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गया के वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि हमने जहानाबाद से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलते ही इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी।