बिहार में साल के अंत में चुनाव होने है.. लेकिन उससे पहले ही नीतीश सरकार विकास के नाम पर विनाश करने पर उतारू है.. दरअसल, बिहार के जहानाबाद में वन विभाग की जमीन पर पेड़ों के बीच ही 100 करोड़ की सड़क बना दी.. लापरवाही का आलम ये है कि वन विभाग की अनुमति के बिना ही जिला प्रशासन ने सड़क बनवा दी। नाराज वन विभाग ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जहानाबाद जिला प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गया के वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि हमने जहानाबाद से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलते ही इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी।