पटना। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1995 बैच के अफसर अरविंद कुमार चौधरी को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। उन्हें आयुक्त, मनरेगा के साथ परियोजना निदेशक, बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन परियोजना का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
चौधरी निर्वाचन विभाग के सचिव सह अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में तैनात थे। इसके अलावा बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन परियोजना की निदेशक एन विजयलक्ष्मी का तबादला राज्य महिला विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर किया गया है। उनके पास पहले से यह पद अतिरिक्त प्रभार के तौर पर था।