17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Assembly Session: विधानसभा में एक बार फिर ‘बाप’ पर बवाल, RJD-BJP विधायकों के बीच हाथापाई

Bihar Assembly Session बिहार विधानसभा मॉनसून सत्र के चौथे दिन SIR मुद्दे पर RJD और BJP विधायकों के बीच सदन में ही जमकर हाथापाई हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि इसे रोकने के लिए मार्शल्स को हस्तक्षेप करना पड़ा।

2 min read
Google source verification
Bihar Assembly Session

बिहार विधानसभा में बीजेपी और आरजेडी विधायक भिड़ें। फोटो- सोशल साइट बिहार विधानसभा

Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को सदन में प्रथम अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच बहस के दौरान ही RJD और BJP विधायक आपस में भिड़ गए। आरजेडी और बीजेपी विधायकों के बीच हाथापाई हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि बवाल रोकने के लिए मार्शल्स को हस्तक्षेप करना पड़ा। सदन की कार्रवाई के बाद भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता बेल में आ गए। मार्शल्स दोनों दल के कई विधायकों के साथ मिलकर एक-दूसरे को किसा प्रकार से रोका। इधर, इस घटना के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने शाम चार बजे की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

तेजस्वी के संबोधन के बीच शुरू हुआ विवाद

बिहार विधानसभा में गुरुवार को मॉनसून सत्र की दूसरी पाली के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का संबोधन चल रहा था। इसक्रम में आरजेडी और बीजेपी के विधायक आपस में उलझ गए। इससे पहले तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच बहस हुई। इसके बाद दोनों पार्टियों के विधायक खड़े होकर बहस करने लगे। यह सब अभी चल ही रहा था कि दोनों ओर से धक्कामुक्की शुरू हो गई।

तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी आमने सामने

नीतीश सरकार की ओर से प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया गया था। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में पेपर लीक और अन्य मुद्दों पर जब सरकार को घेरना शुरू किया। इसपर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अपनी सीट पर उठ खड़े हुए और उन्होंने तेजस्वी यादव से इसके सबूत मांगाने लगे। इसपर पहले दोनों नेताओं के बीच कुछ देर तक बहस हुई। स्पीकर नंद किशोर यादव के हस्तक्षेप पर दोनों शांत हुए। और फिर तेजस्वी यादव बोलना शुरू किया। वे जैसे ही सरकार की नीतियों और अपराध एवं अन्य मुद्दों पर सवाल उठाए, सम्राट चौधरी फिर से भड़क गए और कहा कि आपको बोलने का हक नहीं है, जिसका बाप अपराधी हो वो क्या बोलेगा।

जिसका बाप अपराधी हो वो क्या बोलेगा

सम्राट चौधरी के इस बयान के बाद सदन में आरजेडी के विधायक आक्रोशित हो गए और वे बीजेपी विधायकों से उलझ गए।
इसी बीच बीजेपी विधायक जनक सिंह ने आरजेडी को लेकर कुछ टिप्पणी कर दी। इसके बाद तो माहौल और गर्मा गया। आरजेडी विधायक वेल में आ गए और बांहें चढ़ाकर भाजपा सदस्यों की ओर बढ़ने लगे। फिर सदन में काफी देर तक दोनों पक्षों की बीच धक्का-मुक्की होने लगी। सुरक्षा कर्मियों ने दोनों के बीच टकराव रोका। इसके बाद स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक स्थगित कर दी।