9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Bandh: बिहार में हमारे वोटरों की चोरी करना चाहता है चुनाव आयोग, पढ़िए राहुल गांधी ने और क्या कहा..

Bihar Bandh बिहार बंद को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंचे। राहुल गांधी के पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने उनका स्वागत किया। राहुल गांधी बिहार में वोटर लिस्ट अपडेशन को लेकर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण  के काम का विरोघ करने पटना पहुंचे हैं। बिहार में तमाम विपक्षी दल आज  मतदाता गहन पुनरीक्षण के खिलाफ बिहार बंद बुलाया है। 

3 min read
Google source verification
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Bihar Bandh : बिहार बंद में शामिल होने के लिए राहुल गांधी बुधवार को पटना पहुंचे हैं। तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी रथ पर सवार होकर पटना में निर्वाचन कार्यालय के समीप पहुंच गए हैं। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन कार्यालय से पहले लगे बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पटना पुलिस के जवान उनको ऐसा करने से रोक रही है। लेकिन कार्यकर्ता चुनाव आयोग के कार्यलय पहुंचने के जिद पर अड़े हैं। महागठबंधन के नेता इसके बाद शहीद स्मारक के पास ही उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

महाराष्ट्र की कहानी बिहार में दोहराना चाहते हैं

राहुल कहा ने यहां पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में जीतकर आया, लेकिन विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन बुरी तरह हार गई। हम लोगों ने जब इसकी जांच किया तो पता चला कि लोकसभा से ज्यादा वोटर विधानसभा चुनाव में मतदान किया। आश्चर्यजनक ढंग से एक करोड़ वोट बढ़ गए। एक दिन में चार से पांच हजार वोट रजिस्टर हुए और गरीबों के वोट काट दिए गए। चुनाव आयोग से हमने जब वोटर लिस्ट मांगे तो चुनाव आयोग ने एक शब्द नहीं कहा।

बिहार में ऐसा नहीं होने देंगे

हम लोगों के बार बार मांगने पर भी आज तक हमें वोटर लिस्ट नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं बिहार की जनता से कहता हूं कि जैसे महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था, वैसे ही बिहार चुनाव भी चोरी करने की कोशिश की जा रही है। यह गरीबों का वोट छीनने का तरीका है। उन्हें यह मालूम नहीं है कि यह बिहार है। बिहार की जनता अपना हक छिनने नहीं देगी। बिहार की जनता डरने वाली नहीं है।

विशेष गहन पुनरीक्षण का विरोध कर रहा विपक्ष

बिहार में वोटर लिस्ट अपडेशन को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision- SIR) का काम तेजी से चल रहा है। बिहार में तमाम विपक्षी दल मतदाता गहन पुनरीक्षण के खिलाफ बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरी है। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पहली बार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद एक साथ सड़क पर उतरे हैं।

कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत

राहुल गांधी के पटना पहुंचने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम समते कांग्रेस के सभी सीनियर नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया। एयरपोर्ट से राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पटना आयकर गोलंबर पहुंचे। यहां पर राहुल गांधी बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव , दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी के साथ रथ पर सवार होकर चुनाव आयोग कार्यालय का घेराव करने के लिए निकल पड़े। इनके साथ कार्यकर्ता भी पैदल ही मार्च कर रहे थे। कार्यकर्ताओं के साथ यह हुजूम बिहार विधानसभा के समीप शहीद स्मारक तक पहुंचा। पुलिस की ओर से सुरक्षा के ख्याल से निर्वाचन कार्यालय से कुछ दूर पहले ही बैरिकेडिंग की गई थी। पुलिस की ओर से की गई बैरिकेडिंग को कई कार्यकर्ताओं ने तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस की ओर से ऐसा करने से रोकने पर थोड़ी देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई, लेकिन सीनियर पुलिस ऑफिसर और पार्टी के सीनियर नेताओं के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया।

विपक्ष क्यों कर रहा विरोध

साल के अन्त में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग द्वारा इसको देखते हुए मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसका विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। महागठबंधन का आरोप है कि निर्वाचन आयोग जिन 11 दस्तावेजों की मांग कर रहा है, वे दस्तावेज राज्य के गरीब तबकों के पास नहीं हैं। इससे करोड़ों नाम मतदाता सूची से कट जायेंगे।

रथ पर सवार होकर निकले

बिहार बंद को सफल बनाने के लिए राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य एक रथ पर सवार होकर पटना की सड़कों पर निकले हैं। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य एक साथ विशेष गहन पुनरीक्षण का विरोध करते हुए कहा कि यह वोट बंदी है। तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि इलेक्शन कमीशन ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। उन्होंने कहा कि ये सरकार अभी गरीबों का वोटर लिस्ट से नाम काट रही है कुछ दिनों के बाद राशन बंद कर देंगे।

शिवानंद तिवारी ने दिया ये सुझाव

इधर, राहुल गांधी के पटना पहुंचने पर आरजेडी के सीनियर नेता और लालू प्रसाद के करीबी शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी यादव से कहा है कि आप चुनाव आयोग कार्यालय तक पहुंच जाते हैं तो वहां पर धरना दे दें। पुलिस अगर आपको वहां तक नहीं पहुंचने देती है तो जहां पुलिस अपको रोकती है वहीं पर धरना पर बैठ जाएं।