29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार: नीतीश के गृह जिला में किसान को धारदार हथियार से काटा, 24 घंटे के अंदर तीसरा मर्डर

Bihar crime बिहार में अपराधियों का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पटना के बाद अपराधियों ने नालंदा में किसान की हत्या कर दी है। नालंदा में पिछले 24 घंटे के अंदर यह तीसरी हत्या है।

2 min read
Google source verification
murder

सांकेतिक तस्वीर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला में पिछले 24 घंटे में अपराधियों ने तीन लोगों की हत्या कर दी। अपराधियों ने एक किसान को जहां धारदार हथियार से काट डाला। वहीं दो लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस इन सभी मामले की जांच कर रही है।

किसान की धारदार हथियार से काटा

स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक 58 वर्षीय किशोरी यादव खेत में पटवन (सिंचाई) कर रहे थे। इसी क्रम में पांच की संख्या में आए बदमाशों ने उन पर हमला कर उनकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। घटना के बाद मृतक के पुत्र ने पुलिस को बताया कि उनका ननिहाल इसी गांव में है। वर्ष 2022 में गांव के ही सकलदीप यादव से उनका मामूली विवाद हुआ था। इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से किशोरी यादव पर कुछ लोग दबाव बना रहे थे कि केस वापस ले लें। ऐसा नहीं करने पर हत्या करने की भी धमकी दी जा रही थी।

सकलदीप यादव हिरासत में

बहरहाल पुलिस सकलदीप यादव को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम और डॉग स्क्वायड भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा। नालंदा जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर दो लोगों की गोली मारकर और एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है।

जमीन विवाद में नर्स की हत्या

नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव में शनिवार को जमीनी विवाद में पटना पीएमसीएच में कार्यरत 60 साल की नर्स सुशीला देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका के परिजनों का कहना है कि परिवार का गोतिया से चार बीघा जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। शनिवार की सुबह जब सुशीला देवी खेत पर गईं, उसी दौरान वहां पर पहले से खड़े हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

युवक को मारी अंधाधुंध गोलियां

नालंदा में ही शनिवार को दूसरी वारदात नगरनौसा थाना क्षेत्र में हुई। अपराधियों ने यहां रवि नामक युवक को गोली मार दी गई। मृतक रवि इससे पहले थाना अध्यक्ष की हत्या के आरोप में जेल जा चुका था। शनिवार को जनता दरबार में वह अपनी फरियाद लगाकर घर लौट रहा था। इसी क्रम में पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे रवि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। जबकि एक भागने में सफल रहा।