
फेंकी हुई VVPAT पर्चियां (फ़ोटो- @DKSAHANI2019 - X)
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। अब 14 नवंबर को मतगणना होगी। लेकिन, उससे ठीक पहले पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली विधानसभा क्षेत्र से चुनावी प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल के कैंपस में सैकड़ों VVPAT पर्चियां खुले में पड़ी मिलीं, जिन पर अलग-अलग राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह साफ नज़र आ रहे थे।
जानकारी के अनुसार, सुगौली के अमीर खां टोला वार्ड संख्या 12 स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमुई में बुधवार को यह मामला सामने आया। जहां स्कूल के रसोइये को जमीन पर सैकड़ों की संख्या में VVPAT की पर्चियां बिखरी हुई मिलीं। यह पर्चियां बूथ संख्या 218 और 219 पर वीवीपैट मशीन से निकली थी। यहां दूसरे चरण का मतदान हुआ था। जैसे ही खबर फैली, स्थानीय लोग और प्रत्याशी मौके पर पहुंच गए और वहां अफरातफरी मच गई।
जानकारी मिलते ही मौके पर जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार श्याम किशोर चौधरी और बसपा प्रत्याशी जुफकार आलम मौके पर पहुंच गए। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मांग की कि संबंधित बूथ का मतदान रद्द किया जाए। प्रत्याशियों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की।
विवाद बढ़ता देख जिला प्रशासन ने सफाई दी कि मिली हुई पर्चियां मतदान के पहले किए गए मॉक पोल की हैं। प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मतदान कर्मियों के बैग से ये पर्चियां गलती से गिर गई थीं। बाद में इन्हें सुरक्षित रूप से एकत्र कर लिया गया है। सूचना मिलते ही सदर एसडीओ श्वेता भारती घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने पर्चियों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। स्कूल परिसर में इस दौरान ग्रामीणों के साथ अर्धसैनिक बल, सुगौली व बंजरिया थाना प्रभारी और कई प्रत्याशी मौजूद रहे।
VVPAT यानी Voter Verifiable Paper Audit Trail एक ऐसी प्रणाली है जो EVM से जुड़ी होती है। जब कोई मतदाता वोट डालता है, तो VVPAT मशीन एक छोटी पर्ची छापती है जिसमें उस प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह होता है। यह पर्ची कुछ सेकंड के लिए स्क्रीन पर दिखती है ताकि मतदाता सुनिश्चित कर सके कि उसका वोट सही उम्मीदवार को गया है। इसके बाद यह पर्ची एक सीलबंद बॉक्स में गिर जाती है।
Published on:
12 Nov 2025 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
