28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘शुरुआत तुमने किया, अंत मैं करूंगा’ लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने पेस्ट शेयर कर किसे दे रहे चेतावनी

Tej Pratap Yadav 12 साल पुराने अफेयर के सामने आने के बाद तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालों, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं। तेजप्रताप यादव के इस पोस्ट के बाद बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। सबसे ज्यादा इसकी चर्ची लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी में ही हो रही है।

2 min read
Google source verification
lalu yadav son tej pratap yadav

तेजप्रताप यादव, फोटो- x/@TejYadav14

Tej Pratap Yadav मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालों, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं। शुरुआत तुमने की है अंत मैं करूंगा। झूठ और फरेब के बनाए इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं। तैयार रहना सच सामने आने वाला है। मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा। कोई दल या परिवार नहीं। पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव का गुरुवार को उनकी ओर से किया गया चेतावनी भरा ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है।

पुराने अफेयर को लेकर मचा था बवाल

12 साल पुराने अफेयर के सामने आने के बाद तेज प्रताप यादव के खिलाफ आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद कड़ा फैसला लेते हुए उनको पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया था। लालू प्रसाद के इस फैसले के बाद बिहार की सियासत में घमासान मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ तेजप्रताप यादव के रिलेशनशिप वाली फोटो वायरल होने के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से बेदखल किया था। लालू यादव ने तेजप्रताप के खिलाफ एक्शन लेते हुए कहा था कि तेजप्रताप यादव का व्यवहार हमारे परिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। पार्टी-परिवार में उसकी कोई भूमिका नहीं रहेगी।

जयचंद की चर्चा कर तेजप्रताप ने साधा था निशाना

लालू प्रसाद के इस फैसले के बाद तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि मेरे प्यारे मम्मी पापा…मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर है आप आपका दिया हुआ आदेश। आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे आपका सिर्फ विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती ना ही मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ्य और खुश रहें हमेशा।

नई पार्टी बनाने की खबरों का किया खंडन

आरजेडी से बाहर निकाले जाने के तेजप्रताप यादव ने आरजेडी से अलग एक नई पार्टी बनाने की खबरों का खंडन कर चुके हैं। हालांकि बिहार के सियासी घरानों में इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि तेज प्रताप कोई नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे। लेकिन करीब एक हफ्ते पहले उन्होंने ट्वीट कर इस खबर को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाया था। उन्होंने इसको लेकर लिखा था कि हद हो गई अब तो, इस जयचंद ने तो कुछ गोदी मीडिया वालों के साथ मिलकर अफवाह भी उड़ा दिया कि मैं कोई नई राजनीतिक पार्टी बना रहा हूं. बिहार की जनता से फिर से यही अपील करूंगा कि ऐसी किसी भी भ्रामक खबरों पर विश्वास नहीं करे. जय हिन्द..जय बिहार…जय राजद।

ये भी पढ़ें...Bihar Politics: 2005 से 2025, बहुत हुआ नीतीश, तेजस्वी यादव ने विधान सभा चुनाव से पहले क्यों दिया नया नारा