
Rain Forecast फोटो सोर्स : Patrika
Nowcast Bihar : मौसम विभाग ने बिहार के पांच जिलों को लेकर अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अगले 3 घंटे में इन जिलों में झमाझम बारिश होगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने तात्कालिक चेतावनी भी जारी की है। ईस्ट चंपारण, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, रोहतास और नवादा में आज सुबह से ही बारिश हो रही है। इन जिलों में अगले 2 से 3 घंटे के दौरान मेघगर्जन, ठनका गिरने और तेज हवा चलने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से किसानों के साथ साथ आम आदमी को भी खुले में नहीं निकलने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के अनुसार जुलाई महीने में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इस माह बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज अलग रह सकता है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि 1 और 2 जुलाई को बक्सर, कैमूर, आरा, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, पटना, नालंदा, गया, जहानाबाद, बेगूसराय, शेखपुरा, और नवादा में बारिश के साथ साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चलने की संभावना है। इस दौरान इन जिलों मे ठनका भी गिर सकता है।
17 जून को बिहार में मानसून आया था। इसके बाद कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। लेकिन, पिछले एक हफ्ते से मानसून बिहार से रूठ गया था। बिहार में अच्छी बारिश नहीं हो रही है। कम बारिश होने के कारण बिहार में उमस और गर्मी एक बार फिर बढ़ने लगी थी। बिहार में सामान्य से 34 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि 29 जून तक पूरे प्रदेश में सामान्य तौर पर 151.1 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी। लेकिन 99.8 मिलीमीटर ही बारिश हुई है। लेकिन महीने के अन्तिम दिन बिहार के कई जिलों में हुई झमाझम बारिश से किसानों के साथ साथ आम लोगों के चेहरे पर भी चमक लौट आयी है।
Updated on:
30 Jun 2025 09:41 pm
Published on:
30 Jun 2025 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
