रूबी को बिहार बोर्ड में उपस्थित होने के लिए आज आखिरी तारीख तय की गई थी। बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी कर रूबी को दोपहर तीन बजे तक उपस्थित होने को कहा है। इससे पहले रूबी दो मौकौं पर टेस्ट देने नहीं पहुंची थी। रूबी का टेस्ट लेने के लिए बोर्ड में एक्सपर्ट्स की एक टीम भी बैठी।
रूबी पर कानूनी कार्रवाई भी होगी। टॉपर छात्रों के मामले में घोटाला सामने आने पर बोर्ड ने एक्सपर्ट टीम बनाई थी और टॉपरों को टेस्ट के लिए बुलाया था। जिसमें कुछ टॉपर्स फेल भी हो गए थे।
इससे पहले 3 जून को पहली बार जब टॉप 5 में शामिल 14 छात्रों को टेस्ट के लिए बुलाया गया था, तब रूबी ने खुद को बीमार बताया था जिसके बाद बोर्ड ने उसे 11 जून को दूसरा मौका दिया था, लेकिन इसके बाद भी रूबी नहीं पहुंच सकी थी। बोर्ड ने उसके रिजल्ट पर रोक लगाते हुए 25 जून आज अंतिम मौका दिया गया था।