16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‍Bihar Weather: बिहार में कमजोर पड़ा मानसून, इन जिलों में बारिश पर लगा ब्रेक, जानें अपने शहर का हाल

Bihar Weather बिहार में मौसम 8 जुलाई से बदल जायेगा। मौसम विभाग के अनुसार बारिश पर ब्रेक लगने से उमस और गर्मी लोगों को परेशान करेगा

Bihar weather
बिहार में बारिश पर लगेगा ब्रेक फोटो - पत्रिका

‍Bihar Weather बिहार में मॉनसून अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है। इसके कारण बिहार में अब झमाझम बारिश पर ब्रेक लग गया है। हालांकि मौसम विभाग ने पटना, गया, जहानाबाद सहित दक्षिण बिहार के सभी 19 जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार की शाम में भी पटना और इसके आस पास के क्षेत्र में बारिश हुई है। लेकिन, 8 जुलाई के बाद बिहार में बारिश की रफ्तार पर ब्रेक लग सकता है। इससे लोग गर्मी और उमस से परेशान होंगे।

कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है। लेकिन, इसके बाद बारिश की तीव्रता घटेगी। मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण सहित उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों के एक या दो जगहों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग की ओर से इन जिलों को लेकर में कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है.

बारिश पर अचानक लगा ब्रेक

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार 8 जुलाई से बारिश पर ब्रेक लगने वाली है और उमस में वृद्धि होगी. वहीं, आज से ही तापमान में वृद्धि शुरू हो गई है. अब कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। कई जिलों मे अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुई है।

गोपालगंज में अधिकतम तापमान 37.8°C

बिहार का अधिकतम तापमान 37.8°C गोपालगंज में दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान 25.6°C पूसा में दर्ज हुआ। सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल सहित आस-पास के जिलों में शुक्रवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश रिकॉर्ड की गई।