
सीवान में बीच सड़क पर तीन लोगों की हत्या से आक्रोशित लोगों ने मोटसाइकिल में आग लगा दिया। फोटो- पत्रिका
सीवान में शुक्रवार को 2 पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक की मौत गोली लगने से हुई है जबकि दो लोगों को तलवार से काटकर हत्या की गई है। वहीं 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान कौड़िया गांव के रहने वाले मुन्ना सिंह, रोहित सिंह और कन्हैया सिंह के रूप में हुई है। इस घटना के बाद एसपी ने थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।
अपराधियों ने भागने के दौरान एक युवक को रोशन को गाड़ी से टक्कर मार दी। इससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जख्मी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोलीबारी और तलवारबाजी से हत्या करने के बाद अपराधियों ने उनके शव को गाड़ी से कुचल दिया। तीनों के शव सड़क पर क्षत-विक्षत अवस्थ में पड़े थे।
इस घटना की सूचना मिलने पर एसपी सीवान के साथ साथ 6 थानों की पुलिस भी मौके पर ही कैंप कर रही है। मृतकों की पहचान कौड़िया गांव के रहने वाले मुन्ना सिंह, रोहित सिंह और कन्हैया सिंह के रूप में हुई है। अपराधियों ने भागने के दौरान एक युवक को रोशन को गाड़ी से टक्कर मार दी। इससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
पुलिस सूत्रों कहा कहना है कि यह हत्या अवैध शराब के कारोबार की सूचना देने पर हुई है। सूत्रों का कहना है कि जिनकी हत्या हुई है उनपर आरोप है कि वे अवैध शराब के कारोबार की सूचना पुलिस दिया करता था। इसको लेकर एक पक्ष ने तलवार और गोली-बंदूक से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।
जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियां फूंक दी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। दुकानों को बंद कर दिया गया। स्थिति गंभीर देखते हुए मौके पर SP-DM पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शवों को सीवान-पटना मुख्य मार्ग पर रखकर विरोध कर रहे हैं। भीड़ इतनी उग्र है कि मौके पर पुलिस को भी जाने नहीं दिया जा रहा है। तीनों शव सड़क पर ही पड़े हुए हैं।
Updated on:
04 Jul 2025 11:09 pm
Published on:
04 Jul 2025 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
