19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bihar Weather: बिहार में बारिश को लेकर सामने आया ये बड़ा अपडेट, वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

Bihar Weather मौसम विभाग ने रविवार को वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। शनिवार को ठनका गिरने से गया और रोहतास में चार लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है।

Bihar Weather बिहार का मौसम करवट लेता दिख रहा है। कहीं बारिश तो कहीं तीखी धूप है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दो सप्ताह तक बारिश की गतिविधियां बहुत कम होंगी। इससे सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को होगी। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई की बारिश खरीफ फसलों के लिए लाभदायक होती है। लेकिन, जुलाई में समान्य से कम बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके कारण किसानों को धान की रोपनी में परेशानी होगी।

वज्रपात से चार की मौत

बिहार में मानसून दो दिन देर 17 जून को प्रवेश किया था। मौसम विभाग के अनुसार 17 जून से 05 जुलाई तक समान्य से 42 प्रतिशत कम हुई है। शनिवार तक 219 मिमी बारिश की जगह 126.9 मिमी ही बारिश हुई है। लेकिन, वज्रपात से 4 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने रविवार को वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है।

बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार को रोहतास और कैमूर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि सारण, सीवान, पटना, औरंगाबाद, गया, नवादा, बेगूसराय, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, व शेखपुरा में हल्की बारिश और ठनका गिरने की संभावना है।

शनिवार को कैसा था मौसम

बिहार में शनिवार को पटना सहित नौ जिलों में बारिश हुई। गया जी और पश्चिमी चंपारण में बूंदाबांदी हुई। बारिश के कारण शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। राज्य का सबसे अधिक तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस गोपालगंज में और सबसे कम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस गया जी में दर्ज किया गया।

वज्रपात को लेकर अलर्ट

बिहार के रोहतास जिले में ठनका गिरने से दो महिला और गया में दो बच्चे की मौत हो गई है। गया में जिन दो बच्चों की मौत हुई वो आपस में चचेरे भाई थे। दोनों भाई बधार में खेल रहे थे इसी दौरान ठनका गिरने से दोनों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने रविवार को कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

कहां कितनी कम हुई बारिश

अरवल, पटना, पश्चिमी चंपारण, अररिया, भागलपुर, कटिहार, बांका, जहानाबाद, किशनगंज, मुंगेर, शेखपुरा, सीवान, भभुआ और बक्सर10 से 50 % तक कम बारिश हुई
मधुबनी, पूर्णिया, वैशाली, गोपालगंज, दरभंगा50 से 60 प्रतिशत तक कम बारिश हुई।
पूर्वी चंपारण, छपरा, आरा, खगड़िया, बेगूसराय, शिवहर, सुपौल60 से 70 प्रतिशत तक कम बारिश हुई।
सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, समस्तीपुर70 से 80 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है