2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Weather: बिहार में अगले पांच दिनों तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, स्कूल बंद, कोहरे की वजह से 27 ट्रेन लेट

Bihar Weather: बिहार में शीतलहर और कोहरे की वजह से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है।

2 min read
Google source verification
IMD Alert

मौसम विभाग ने जारी किया कड़ाके की ठंड का अलर्ट (Photo Source- Patrika)

Bihar Weather: बिहार में नए साल की शुरुआत ठिठुरन भरी ठंड और घने कोहरे के साथ हुई है। मौसम विभाग ने 02 जनवरी को लेकर 22 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है, जबकि पछुआ हवा की वजह से पटना सहित 12 जिलों में कनकनी रहेगी। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में कोहरे का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 6 जनवरी तक ठंड और कोहरे से राहत की उम्मीद नहीं है। ठंड को देखते हुए कई जिलों में 4 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

कोहरे की वजह से ट्रेन लेट

प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है । कोहरे के कारण पटना और आसपास के स्टेशनों पर 27 ट्रेनें देर से पहुंचीं। कई लंबी दूरी की ट्रेनें 4-19 घंटे लेट रहीं। दक्षिण बिहार एक्सप्रेस 16-19 घंटे, पूर्वा एक्सप्रेस 8 घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस 8 घंटे, राजेंद्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी 10 घंटे और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 10 घंटे देर से पहुंची। रेलवे के मुताबिक, उत्तर भारत में घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण ट्रेनों की गति नियंत्रित करनी पड़ रही है, जिससे देरी हो रही है।

ठंड की वजह से स्कूल बंद

ठंड की वजह से सारण में 10वीं तक के स्कूल 4 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं । दरभंगा, जहानाबाद और नालंदा में 8वीं तक के स्कूल 3 जनवरी तक बंद हैं। पटना में 2 जनवरी तक स्कूल बंद हैं। ठंड का असर देखते हुए संभावना है कि कुछ दिनों के लिए स्कूल और बंद रहेंगे।

प्रदेश के 10 जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के 10 जिलों में हल्के कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है । पछुआ हवा की वजह से कड़ाके की ठंड महसूस होगी। 28 जिलों में कोल्ड-डे और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है, जहां कोहरे का असर ज्यादा होगा। दक्षिण बिहार के जिलों में सर्द पछुआ हवा के कारण ठंड का एहसास होगा। गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। उत्तर बिहार के कुछ जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

न्यूनतम तापमान गिरने से बढ़ी कनकनी

गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान गिरने से कनकनी बढ़ गई । 20 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। हालांकि, अधिकतम तापमान बढ़ने से दक्षिण बिहार के लोगों को नए साल के पहले दिन ठंड से थोड़ी राहत मिली। उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों में कोहरा छाया रहा और हल्की धूप निकली। छपरा और मधुबनी में भीषण शीत दिवस रहा, जबकि भागलपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर शीत दिवस की चपेट में रहे।