18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Weather: बिहार में मानसून की एंट्री से पहले बारिश का दौर शुरू, वज्रपात से 12 की मौत!

Bihar Weather: बिहार में सोमवार से बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार तक मानसून की एंट्री होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
बिहार में शुरू होने वाला है बारिश का दौर

Bihar Weather: बिहार में मानसून की एंट्री से पहले बारिश का दौर शुरू हो गया है। सोमवार की रात से प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार की रात से बुधवार की शाम तक मानसून दस्तक दे सकता है। मानसून की एंट्री से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

मानसून की एंट्री से पहले बिहार में बदला मौसम

आईएमडी पटना के अनुसार, 17 जून को बिहार के पश्चिमी, पूर्वी भाग, उत्तर-मध्य और दक्षिण-मध्य बिहार में कई स्थानों पर आंधी के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने वज्रपात की संभावना भी व्यक्त किया है। बिहार में बारिश के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है। सोमवार को राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी-पानी की घटनाएं सामने आई हैं। इससे आंशिक रूप से उच्चतम तापमान तुलनात्मक रूप से गिरा है। हालांकि आद्रता युक्त हवा की वजह से कई जगहों पर असहनीय गर्मी है।

यह भी पढ़ें- सावधान! आंधी-तूफान मचाएगा भारी तबाही, तीन दिन के लिए IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

ठनका गिरने से 12 की मौत

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार की रात से बिहार के सीमांचल क्षेत्र में झमाझम बारिश हो रही है। इसके साथ ही भागलपुर, बेतिया, मोतिहारी समेत कई क्षेत्रों में भी बारिश हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में वज्रपात से प्रदेश में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत की सूचना है।