28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में रहेगा बादलों का डेरा, इन जिलों में चलेंगी चलेंगी तेज हवाएं

Bihar Weather बिहार के कई जिलों बारिश नहीं होने के कारण तापमान प्रतिदिन बढ़ने लगा है। कई जिलों में तो तापमान अब 39°C के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
cloud in sky

बादलों ने डाला डेरा- सांकेतिक फोटो

Bihar Weather बिहार के कई जिलों में आसमान में बादलों डेरा है। लेकिन, बंगाल की खाड़ी के ऊपर फिलहाल कोई मजबूत सिस्टम सक्रिय नहीं होने के कारण वर्षा की गतिविधियां ठप पड़ी हैं। वहीं, मानसूनी ट्रफ लाइन दक्षिण की ओर झुक जाने के कारण झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश हो रही है, जबकि बिहार में मौसमी गतिविधियां सुस्त पड़ी हैं।

उमस और गर्मी से लोग परेशान

इधर, आसमान में बादलों की आवाजाही और बारिश नहीं होने से उमस वाली गर्मी से लोग परेशान हैं। बुधवार को भी कई जगहों पर बादल आए-गए। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पटना और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है। जबकि रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, जमुई एवं बांका जिले में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।

पटना समेत इन शहरों में हुई बारिश

बुधवार को राजधानी पटना में दिन में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे। लेकिन, रात में नौ बजे के आसपास झमाझम बारिश के बाद पटना का मौसम बदल गया। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को झारखंड की ओर बने एक सिस्टम का साथ मिलने के कारण पटना में करीब 20 मिनट तक बारिश हुई। बुधवार को पटना सहित वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीवान और एक दो जिलों में बारिश हुई। इससे यहां के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। पटना में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं छिटपुट बारिश के बीच सूबे में मानसून सुस्त पड़ गया है।