30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Weather: बिहार मे तापमान पहुंचा 39°C के पार, गर्मी और उमस से लोग परेशान, जानें कब मानसून देगा दस्तक

Bihar Weather बिहार के कई जिलों में तापमान 39°C के पार पहुंच गया है। आसमान साफ रहने की वजह से तेज और तीखी धूप से लोग परेशान हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। मंगलवार को पूरे बिहार में सिर्फ रोहतास के कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई।

2 min read
Google source verification
Bihar Weather

सांकेतिक तस्वीर- फोटो ANI

Bihar Weather बिहार में गर्मी और उमस से लोग परेशान हो गए हैं। जुलाई में तापमान 39°C के पार पहुंचने के कारण लोग रात में ठीक से सो तक नहीं पा रहे हैं। बिहार के 14 जिलों का अधिकतम तापमान 35°C से अधिक दर्ज किया गया। आसमान साफ रहने की वजह से तेज और तीखी धूप है। कई जिलों में 48 फीसदी तक बारिश की कमी दर्ज की गई है। मंगलवार को पूरे बिहार में सिर्फ रोहतास में ही कहीं भी बूंदाबांदी हुई।

जानें आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 9 जुलाई को भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल सहित उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों के एक या दो जगहों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। जबकि पटना, गया सहित शेष सभी 13 जिलों के कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, मौसमी सिस्टमों की स्थिति को देखते हुए मंगलवार की तरह आज भी मौसम शुष्क और तापमान 35°C से 40°C के बीच रहने के आसार हैं।

20 से ज्यादा जिलों में सूखे की स्थिति

मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार बिहार के कई जिलों में सूखे जैसे हालात बन गए हैं। जुलाई में अब तक 46 प्रतिशत कम बारिश हुई है। जबकि कई जिलों में 50-89 फीसदी तक कम वर्षा हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, आमतौर पर बिहार में जुलाई-अगस्त में बाढ़ आती है। लेकिन इस बार 20 से ज्यादा जिलों में सूखे की स्थिति है। सिर्फ कटिहार, अररिया, मधेपुरा और पूर्णिया में सामान्य या उससे ज्यादा बारिश हुई है।

बिहार के टॉप गर्म वाले जिले

गोपालगंज39.6°C
मोतिहारी37.8°C
पटना36.4°C
छपरा36.7°C
फारबिसगंज36.6°C
दरभंगा36.8°C
ज़िरादेई36.8°C
बक्सर37.1°C
भोजपुर37.1°C
मधुबनी37.5°C

मानसून ट्रफ दक्षिण की ओर खिसका

पटना मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि यह सब कुछ मानसून ट्रफ के दक्षिण की ओर खिसकने के कारण हुआ है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं भी कम हो गई हैं। बिहार में बारिश कम हो रही है। अगले कुछ दिनों में भी ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, 11 जिलों में थोड़ी बारिश हो सकती है। उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व बिहार में 9 और 10 जुलाई को बारिश थोड़ी बढ़ सकती है। गया, नवादा और मुंगेर जैसे जिलों में बिजली गिरने का खतरा ज्यादा है।