26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का पटना में भव्य स्वागत, हरमंदिर में की पूजा

विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला कार्यक्रम है जिसमें भाजपा एवं आरएसएस के दिग्गजों का जमावड़ा होगा।

2 min read
Google source verification

image

Indresh Gupta

Jan 10, 2017

amit shah in patna, patna news, bihar news

amit shah in patna, patna news, bihar news

पटना। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज बिहार के एक दिवसीय दौरे पर हैं। वो विशेष विमान से पटना पहुंचे हैं जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, रवि शंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, बिहार भाजपा के नेता मंगल पांडेय, सुशील मोदी, नंदकिशोर यादव, नित्यानंद राय समेत कई बड़े नेता और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ अमित शाह का स्वागत किया।

जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट से उनका काफिला सीधे पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब पहुंचा, जहां शाह ने हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका और वहां रुककर कीर्तन सुना। अमित शाह तय कार्यक्रम के तहत दोपहर दो बजे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जनसंघ के संस्थापक व एकात्म मानववाद के प्रचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संपूर्ण विचारों, बौद्धिक संवादों और आलेखों के 15 खंडों में संकलित उनके 'संपूर्ण वाङ्मय का लोकार्पण करेंगे।

amit shah in patna

इस कार्यक्रम में वाङ्मय के संपादक डॉ. महेश चंद्र शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय विशिष्ट अतिथि होंगे। इसके बाद वो पार्टी कार्यालय में भी जाएंगे।

भाजपा-आरएसएस के दिग्गजों का जमावड़ा

विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला कार्यक्रम है जिसमें भाजपा एवं आरएसएस के दिग्गजों का जमावड़ा होगा। दूर-दूर से बुद्धिजीवियों और समाज के विभिन्न तबकों के प्रमुख जुटेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी लंबे अरसे बाद इसी कार्यक्रम के बहाने पटना आ रहे हैं।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूड़ी, गिरिराज सिंह एवं रामकृपाल यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। अमित शाह के भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। प्रमुख चौराहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष की जोरदार स्वागत की तैयारी है।

लोकार्पण करने वाला बिहार चौथा राज्य

राष्ट्रीय स्तर पर संपूर्ण वाङ्मय का लोकार्पण पिछले वर्ष अक्टूबर में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश जोशी ऊर्फ भैया जी जोशी एवं अमित शाह ने संयुक्त रूप से किया था।
इसके बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, राजस्थान की राजधानी जयपुर, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाद अब बिहार में लोकार्पण की बारी है। दीनदयाल के संपूर्ण वाङ्मय का संग्रह एवं संपादन राजस्थान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद महेश शर्मा ने किया है।