24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar News: यूपी के बाद बिहार के इस गांव में ब्राह्मणों के पूजा-पाठ पर लगा बैन, गांव में चप्पे-चप्पे पर लगा बोर्ड

Bihar News बिहार के मोतिहारी के टिकुलिया गांव में हर बिजली के खंभे और कई बोर्डों पर लिखा गया है “इस गांव में ब्राह्मणों को पूजा-पाठ करना सख्त मना है, पकड़े जाने पर दंड मिलेगा.” यह स्लोगन गांव के प्रवेश द्वार से लेकर अंत तक लगभग हर खंभे पर साफ लिखा गया है।

2 min read
Google source verification
Brahmins worshiping banned in Motihari

मोतिहारी में ब्राह्मणों को पूजा-पाठ पर लगा बैन- फोटो सोशल मीडिया /X

Bihar News यूपी के इटावा में कथा वाचक के साथ बदसलूकी की गूंज बिहार तक पहुंच चुकी है। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव के लोगों ने ब्राह्मणों के पूजा-पाठ पर बैन लगा दिया है। ग्रामीणों ने गांव में बोर्ड और बैनर लगाकर ब्राह्मणों को ऐसा करने से मना किया है। मामले की सूचना मिलने के बाद मोतिहारी से पुलिस बल को भी गांव में भेजा गया है।

ब्राह्मणों को पूजा-पाठ करना सख्त मना है

टिकुलिया गांव में हर बिजली के खंभे और कई बोर्डों पर लिखा गया है “इस गांव में ब्राह्मणों को पूजा-पाठ करना सख्त मना है, पकड़े जाने पर दंड मिलेगा.” यह स्लोगन गांव के प्रवेश द्वार से लेकर अंत तक लगभग हर खंभे पर साफ लिखा गया है। ग्रामीणों का इसको लेकर कहना है कि हमारा विरोध ब्राह्मणों से नहीं है, हमारा विरोध उन ब्राह्मणों से है जो वेद और संस्कृत का सही ज्ञान नहीं रखते।

सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए ऐसा किया

मांस-मदिरा का सेवन नहीं करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग उन भी का सम्मान करते हैं जो वेद के ज्ञाता हों, चाहे वे किसी भी जाति या धर्म के हों। उनका कहना है कि जातिगत पहचान के आधार पर लोगों को पूजा-पाठ से रोकना संविधान विरोधी ही नहीं है, बल्कि सामाजिक सौहार्द के लिए भी खतरे में डालता हैं।

गांव पहुंची पुलिस की टीम

वहीं, इस मामले की सूचना मिलने के बाद मोतिहारी से पुलिस टीम टिकुलिया गांव पहुंचकर कैंप कर रही है। स्थानीय थाना प्रभारी का कहना है कि बोर्ड हटाए जा रहे हैं. पोल पर जहां जहां मैसेज लिखे गए हैं उसे भी मिटाया जा रहा है। जिसने भी ऐसी हरकत की है, पुलिस उसको तलाश रही है।

ये भी पढ़ें...Bihar Rain Alert: बिहार के इन 19 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी