15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम नीतीश कुमार ने की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत

बिहार में उच्च शिक्षा का ग्रोथ 13 प्रतिशत हैं जिसे बढ़ाकर 30 से 35 करने का लक्ष्य है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Indresh Gupta

Oct 03, 2016

Student Credit Card

Student Credit Card

पटना।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रविवार की शाम स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत कर दी है। इसके साथ ही

उन्होंने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी ताकत यहां की श्रमशक्ति और युवा हैं। हम युवाओं को हुनरमंद बनाएंगे, उन्हें मर्जी का
काम चुनने की आजादी देंगे।

सीएम ने कहा कि यह योजना यूनिवर्सल है हर धर्म और हर वर्ग के युवा को लाभ मिलेगा। इस योजना में स्वयं सहायता भत्ता, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ युवाओं को मिलेगा। नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी जयंती के मौके पर सात निश्चय में से एक आर्थिक हल युवाओं को बल योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि सरकार हर वादा पूरा कर रही है।

अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले महागठबंधन ने सात निश्चय का वादा किया था जिसे एक एक करके पूरा किया जा रहा है। अभी बिहार में उच्च शिक्षा का ग्रोथ 13 प्रतिशत हैं जिसे बढ़ाकर 30 से 35 करने का लक्ष्य है।

बता दें कि फरवरी तक मुफ्त वाई फाई की सुविधा भी दी जाएगी। इसके लिए सीएम ने मंत्री अशोक चौधरी और सचिव राहुल

सिंह से आश्वासन भी लिया। सीएम ने कार्यक्रम में विपक्ष पर भी निशाना साधा कहा लोग कुछ भी बोलते रहते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की भी चर्चा करते हुए कहा कि पीएम चुनाव के समय सभाओं में लोगों से बिजली आयी बिजली आयी पूछते थे लेकिन चुनाव बाद बिहार में बिजली पर हो रहे कार्य की तारीफ भी की।

ये भी पढ़ें

image