5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसों का दिन: सडक़ दुर्घटनाओं में तीन की मौत

लालगंज-हाजीपुर मार्ग में नामिडीह के पास गुरुवार की सुबह करीब सात बजे तीन राहगीरों को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हादसे में 40 वर्षीय मजदूर की ज्यादा खून बहने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई...

less than 1 minute read
Google source verification

पटना

image

Nitin Bhal

Mar 19, 2020

हादसों का दिन: सडक़ दुर्घटनाओं में तीन की मौत

हादसों का दिन: सडक़ दुर्घटनाओं में तीन की मौत

वैशाली. लालगंज-हाजीपुर मार्ग में नामिडीह के पास गुरुवार की सुबह करीब सात बजे तीन राहगीरों को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हादसे में 40 वर्षीय मजदूर की ज्यादा खून बहने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रेपुरा में सडक़ को जाम कर दिया। मृतक की पहचान पोंझिया वार्ड 17 के रहने वाले राजकिशोर महतो (40) के रूप में हुई है। वहीं घायल राम प्रवेश महतो, उमेश महतो उसी वार्ड के रहने वाले हैं। घायल दोनों का इलाज इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। वहीं महुआ थाना क्षेत्र गांधी चौक के पास बेलगाम ट्रक ने दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि दूसरे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं, बिहटा थाना क्षेत्र के सिमरी कब्रिस्तान के समीप गुरुवार की सुबह अनितंत्रित हाईवा ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे पटना रेफर कर दिया गया है। घायल की पहचान बहपुरा निवासी बिनोद राय का 21 वर्षीय पुत्र संटू कुमार रूप में हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने हाईवा चालक को खदेडक़र पकड़ लिया। इस बीच हंगामा देख मौका पाकर चालक भागने में सफल रहा।