सभी जिलों में केंद्रीय सामान्य प्रेक्षक, व पुलिस प्रेक्षकों की तैनाती की गई है। अधिकतर इलाकों के नक्सल प्रभावित होने के कारण सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। पहले चरण की कुल 49 सीटों में से 30 पर जदयू, 13 पर भाजपा, चार पर राजद और एक-एक पर भाकपा व कांग्रेस का अभी कब्जा है। नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान का समय तय: केंद्रीय चुनाव आयोग ने पहले चरण में नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान का समय निर्धारित कर दिया है।