मोतिहारी में बदमाशों ने रजिस्ट्री ऑफिस कर्मी को सिर में मारी 5 गोलियां
पटनाPublished: Aug 08, 2023 08:57:31 pm
मोतिहारी. मोतिहारी के केसरिया में घर से रजिस्ट्री ऑफिस जा रहे ताइद (कागजी कार्रवाई का काम करने वाले) मुन्ना दुबे की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। दो बाइक पर सवार ४ बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।


मोतिहारी में बदमाशों ने रजिस्ट्री ऑफिस कर्मी को सिर में मारी 5 गोलियां,मोतिहारी में बदमाशों ने रजिस्ट्री ऑफिस कर्मी को सिर में मारी 5 गोलियां
मोतिहारी. मोतिहारी के केसरिया में घर से रजिस्ट्री ऑफिस जा रहे ताइद (कागजी कार्रवाई का काम करने वाले) मुन्ना दुबे की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। दो बाइक पर सवार ४ बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। ताइद मुन्ना की बाइक को घेर कर सिर में एक के बाद एक पांच गोली दागी गई है। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त मुन्ना के बाइक पर पीछे बैठा बिट्टू गिर गया, उसके बाएं पांव में जख्म आया है। मृतक 45 वर्षीय मुन्ना दुबे मननपुर गांव निवासी था। केसरिया रजिस्ट्री ऑफिस में ताइदी का काम करता था। इसके अलावा वह जमीन का भी काम करता था। हत्या के पीछे की वजह जमीन विवाद सामने आया है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है। घायल बिट्टू का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी मिलते ही चकिया एसडीपीओ सतेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चकिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। घटना स्थल से छह खोखा बरामद किया गया है।