23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS Promotion: बिहार कैडर के 43 आइपीएस अधिकारियों को प्रमोशन, कुंदन कृष्णन बने डीजी, यहां देख‍िए लिस्‍ट

IPS Promotion: गृह विभाग ने मंगलवार को 43 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया है। सरकार की ओर से इसकी लिस्ट जारी कर दी गई है। कुंदन कृष्णन को डीजी बनाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG IPS Promotion

IPS Promotion: गृह विभाग ने बिहार कैडर के 43 आइपीएस अधिकारियों को मंगलवार को प्रमोशन दी है। 1994 बैच के आइपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन को गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) से पुलिस महानिदेशक (DG) कोटि में प्रोन्नति दी है। इसके अतिरिक्त आठ पुलिस उप-महानिरीक्षक (DIG) को पुलिस महानिरीक्षक (IG) में, 2012 बैच के 22 प्रवर कोटि के पुलिस अधिकारियों को डीआइजी में तथा 2013 बैच के 12 कनीय प्रशासनिक कोटि के अधिकारियों को प्रवर कोटि में प्रोन्नति मिली है।

किस पद पर किसे मिला प्रमोशन

आईजी (2008 बैच के आइपीएस बैच)डीआईजीप्रवर कोटि में प्रमोशन
मनोज कुमार अवकाश कुमारमनीष
निताशा गुडि़याआनंद कुमारअशोक कुमार प्रसाद
किमकुमार आशीषराकेश कुमार
सत्यीवर सिंहदिलनवाज अहमदबीना कुमारी
उपेन्द्र कुमार शर्मासुशील कुमारमो. सैफुर्रहमान
संजय कुमाररमाशंकर रायराजेश कुमार
विवेकानंदसत्यनारायण कुमारपंकज कुमार
विकास बर्मनशैलेश कुमार सिन्हाउपेन्द्र नाथ वर्मा
मनोज कुमार तिवारीजगुनाथ रेड्डी
रमन कुमार चौधरीजलारेड्डी
राजीव रंजन-2डी अमरकेश
सुशांत कुमार सरोजगौरव मंगला
राकेश कुमार सिन्हाविशाल शर्मा
अजय कुमार पांडेय
नीरज कुमार सिंह
संजय कुमार सिंह
रविरंजन कुमार
दीपक रंजन
डा. इनामुल हक मेंगनू
आमिर जावेद
अशोक कुमार सिंह
राजीव रंजन-1