3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीरादेई से 4 किलोमीटर दूर है जीरादेई : प्रथम राष्ट्रपति का गांव

3 दिसंबर देश के प्रथम निर्वाचित राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का जन्मदिन है, आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य

2 min read
Google source verification
प्रथम राष्ट्रपति का जन्म स्थान - जीरादेई, बिहार   ...और जीरादेई रेलवे स्टेशन

प्रथम राष्ट्रपति का जन्म स्थान - जीरादेई, बिहार ...और जीरादेई रेलवे स्टेशन

पटना। भारत के प्रथम राष्ट्रपति का गांव है जीरादेई, जहां 3 दिसंबर को 1884 को उनका जन्म हुआ था। इस गांव की पहचान देशरत्न डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के नाम से ही है। इस पूरे क्षेत्र में उनके नाम की गूंज हैं, अनेक संस्थान व संस्थाएं उनके नाम पर चल रही हैं। हालांकि इस जीरादेई गांव के अलावा भी एक और जीरादेई है, जी हां, दो-दो जीरादेई।
जीरादेई गांव से लगभग 4 किलोमीटर दूर जीरादेई है अर्थात जीरादेई रेलवे स्टेशन। केवल रेलवे स्टेशन का नाम जीरादेई है। जिस जगह जीरादेई रेलवे स्टेशन स्थित है, वह दरअसल ठेपहा गांव है। प्रथम राष्ट्रपति यदि चाहते, तो उनके लिए रेल की पटरियां चार किलोमीटर और बिछ जातीं, लेकिन वह दौर ऐसा था, जब देश के नेताओं ने जो भी सोचा पूरे देश के लिए सोचा, अपने गांव और क्षेत्र के प्रति कोई स्वार्थ नहीं दिखाया।

असली जीरादेई
असली जीरादेई तो डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का गांव है। यहां दो सटे हुए गांव हैं, जीरादेई और जामापुर। कायदे से इस गांव के सबसे पास के रेलवे स्टेशन का नाम ठेपहा होना चाहिए था, लेकिन डा. राजेन्द्र प्रसाद को आदर देने के लिए इस स्टेशन का नाम जीरादेई रखा गया। अब असली जीरादेई जाने के लिए कागजी या नकली जीरादेई से होकर गुजरना पड़ता है। जीरादेई रेवले स्टेशन से दक्षिण की दिशा में जीरादेई गांव स्थित है।

जीरादेई रेलवे स्टेशन
कोलकाता-दिल्ली रेल रूट पर सीवान और मैरवा के बीच स्थित जीरादेई रेलवे स्टेशन पर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की यादों को संजोने की थोड़ी कोशिश हुई है। जीरादेई रेलवे स्टेशन सीवान रेलवे स्टेशन से 12 किलोमीटर दूर है और अनेक रेलगाडिय़ां इस स्टेशन पर रुकती हैं।

प्रथम राष्ट्रपति का घर-गांव
प्रथम राष्ट्रपति का जन्म जिस घर में हुआ था, वह जीरादेई गांव में आज भी स्थित है। उनके पूर्वज जमींदार थे, तो उनका घर भी काफी बड़ा है और खूबसूरत दालान वाले इस मकान में कभी महात्मा गांधी भी ठहर चुके हैं। वर्ष 1927 में 16 जनवरी को महात्मा गांधी यहां आए थे और 18 जनवरी की सुबह यहां से रवाना हुए थे।