
कांग्रेस के रोजगार मेले में उमड़ी भीड़। फोटो- X/ Congress
Congress Job Fair पटना ज्ञान भवन में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले का आयोजन युवा कांग्रेस की ओर से किया गया था। युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभानु चिब ने मेले में 7000 युवाओं को रोजगार देने का दावा किया है। कांग्रेस द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले में युवाओं की भारी भीड़ के कारण थोड़ी परेशानी भी हुई। नौकरी की तलाश में आए युवाओं की संख्या इतनी अधिक थी कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी। आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी का भी माहौल बन गया था।
कांग्रेस के रोजगार मेले में भीड़ इतनी अधिक उमड़ पड़ी थी कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस मेले में आए लोगों का कहना था कि 18 से 25 हजार की नौकरी ज्यादा थी। कांग्रेस का कहना था कि इस रोजगार मेले में 7000 से ज्यादा लोगों को नौकरी दी गई। इस रोजगार मेले में 190 कंपनियों में नौकरी के लिए करीब 48 हजार युवाओं ने अपना निबंधन कराया था। करीब बीस हजार से ज्यादा के साक्षात्कार हुए। इसमें से सात हजार को जॉब लेटर दिया गया। कई युवाओं को दूसरे राउंड में सफल होने के बाद नौकरी दी जाएगी। युवाओं से फॉर्म पर विधानसभा क्षेत्र के नाम भी पूछे गए थे।
नौकरी के लिए रोजगार मेला में पहुंचे युवाओं का कहना था कि दो-तीन कंपनियों को छोड़कर एक भी कंपनी बिहार की नहीं थी। ये बिहार से बाहर नौकरी दे रही है और सैलरी भी कम है। इधर, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि राहुल गांधी रोजगार के मुद्दे पर गंभीर हैं। बिहार में ‘पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा के दौरान यह प्रतिबद्धता स्पष्ट थी। सरकार में रहे बिना हम रोजगार के लिए कितने चिंतित हैं पटना में आयोजित रोजगार मेला से आप लोग समझ सकते हैं। कांग्रेस सत्ता में न हो, फिर भी वह बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कदम उठा रही है।
Updated on:
20 Jul 2025 08:42 am
Published on:
20 Jul 2025 08:22 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
