13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट ने नौकरी, मानदेय वृद्धि और शिक्षकों को लेकर लिया बड़ा फैसला

Bihar Cabinet Meeting बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश सरकार की ओर से हाल के दिनों में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मंगलवार को भी नीतीश कैबिनेट ने चुनाव को देखते हुए कई अहम फैसले लिए। हालांकि नीतीश कुमार इसकी पहले ही घोषणा कर चुके थे।

2 min read
Google source verification

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ANI)

Bihar Cabinet Meeting नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को 36 एजेंडे पर अपनी मुहर लगा दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पहले सभी एजेंडा पर चर्चा हुई, इसके तत्काल बाद नीतीश कैबिनेट ने इसपर अपनी मुहर लगा दी। कैबिनेट की बैठक में मिड डे मील रसोइया, रात्रि प्रहरी, शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया गया। नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले 2 लाख 30 हजार से ज्यादा रसोइयों का मानेदय बढ़ाने का ऐलान किया था। कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद अब उन्हें 1650 रुपये की बजाए 3300 रुपये मानदेय मिलेगा। एक अगस्त से ही इसका लाभ मिलेगा।

फिजिकल टीचर का मनदेय बढ़ा

इसी तरह फिजिकल टीचर का मानदेय 8000 रुपये से बढ़ाकर 16,000 कर दिया गया। औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा अंचल में उद्योग के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर 284 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्वीकृति प्रदान की गई है। कृषि विभाग में 712 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है।

मुख्यमंत्री डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 94 करोड़ रुपये स्वीकृत

नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को बिहार परिवहन क्षेत्रीय आशुलिपिक संवर्ग (भर्ती एवं प्रोन्नति) नियमावली 2025 के गठन को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डिजिटल लाइब्रेरी योजना के लिए 94 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्वीकृति प्रदान की गई बिहार शहरी आयोजना स्कीन नियमावली 2026 को नीतीश सरकार ने मंगलवार को अपनी मंजूरी दे दी। इसके साथ ही माध्यमिक तथा उच्च विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरी के मानदेय में बढ़ोती, बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानान्तरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) (संशोधन) नियमावली 2025 को भी नीतीश कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति दे दी

इन एजेंडे पर लगी मुहर

  • औरंगाबाद में अनुसूचित जाति जनजाति भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनेगा
  • कृषि विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालय 712 पदों की स्वीकृति दी गई
  • कृषि विभाग के अंतर्गत कृषि अधीनस्थ सेवा कोटी पांच पौधा संरक्षण नियमावली 2025 को मिली मंजूरी
  • शारीरिक शिक्षकों का मानदेय 8000 से बढ़कर 16000 करने के प्रस्ताव को नीतीश सरकार ने मंगलवार को मुहर लगा दी।
  • रसोईया और रात्रि प्रहरी का मानदेय बढ़ा
  • बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति स्थानांतरण सेवा नियमावली को मंजूरी मिली
  • विराज के सरकारी गैर सरकारी सहायता अनूदित अल्पसंख्यक सहित मत उच्च विद्यालय में अब उपस्थिति के आधार पर वित्तीय लाभ मिलेगा
  • मुंगेर विश्वविद्यालय में 151 शिक्षक अकादमियों के पदों का सृजन की मिली मंजूरी
  • बिहार शहरी आयोजन स्कीम नियमावली 2025 को मिली मंजूरी
  • बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विजय कुमार की सेवा से बर्खास्त का कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया। इसके साथ ही डंड को बरकरा रखने भी निर्णय लिया गया ।