
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ANI)
Bihar Cabinet Meeting नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को 36 एजेंडे पर अपनी मुहर लगा दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पहले सभी एजेंडा पर चर्चा हुई, इसके तत्काल बाद नीतीश कैबिनेट ने इसपर अपनी मुहर लगा दी। कैबिनेट की बैठक में मिड डे मील रसोइया, रात्रि प्रहरी, शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया गया। नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले 2 लाख 30 हजार से ज्यादा रसोइयों का मानेदय बढ़ाने का ऐलान किया था। कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद अब उन्हें 1650 रुपये की बजाए 3300 रुपये मानदेय मिलेगा। एक अगस्त से ही इसका लाभ मिलेगा।
इसी तरह फिजिकल टीचर का मानदेय 8000 रुपये से बढ़ाकर 16,000 कर दिया गया। औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा अंचल में उद्योग के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर 284 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्वीकृति प्रदान की गई है। कृषि विभाग में 712 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है।
नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को बिहार परिवहन क्षेत्रीय आशुलिपिक संवर्ग (भर्ती एवं प्रोन्नति) नियमावली 2025 के गठन को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डिजिटल लाइब्रेरी योजना के लिए 94 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्वीकृति प्रदान की गई बिहार शहरी आयोजना स्कीन नियमावली 2026 को नीतीश सरकार ने मंगलवार को अपनी मंजूरी दे दी। इसके साथ ही माध्यमिक तथा उच्च विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरी के मानदेय में बढ़ोती, बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानान्तरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) (संशोधन) नियमावली 2025 को भी नीतीश कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति दे दी
Updated on:
05 Aug 2025 12:27 pm
Published on:
05 Aug 2025 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
