24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patna Airport: कभी भी एयरपोर्ट पर फट सकता है बम; ईमेल से मिली धमकी के बाद पटना एयरपोर्ट मचा हड़कंप

Patna Airport पटना एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ के साथ साथ अन्य जांच एजेंसी की ओर से एयरपोर्ट की गहन छानबीन की गई। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ पटना एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Patna Airport

पटना एयरपोर्ट- फोटो सोशल मीडिया/X

Patna Airport पटना एयरपोर्ट पर बम है। कभी भी वो फट सकता है। ईमेल से मिली इस धमकी के बार पटना एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद सीआईएसएफ सहित पुलिस और अन्य एजेंसियों ने एयरपोर्ट की गहन छानबीन की, लेकिन बम नहीं मिला। एयरपोर्ट डायरेक्टर के आधिकारिक ईमेल पर शनिवार की आधी रात के बाद एक ईमेल आया था। भेजने वाले ने लिखा था कि एयरपोर्ट पर बम है। बम कभी भी फट सकता है।

ईमेल से मिली थी धमकी

ईमेल की सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दी गई। वहीं, बम थ्रेट एसेस्मेंट कमेटी को सक्रिय कर दिया। सीआईएसएफ के साथ साथ लोकल पुलिस के बम निरोधक और श्वान दस्ता ने एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

हवाई अड्डा थाने में केस दर्ज

इस संबंध में एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विक्की सिंह की ओर से हवाई अड्डा थाने में केस दर्ज करवाया गया है। हवाईअड्डा थानेदार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ईमेल भेजने की वजह का पता चल सकेगा। साइबर सेल को भी इसकी जांच में लगाया गया है ताकि मेल के IP एड्रेस और सर्वर लोकेशन ट्रैक कर कार्रवाई की जा सके।

पटना पुलिस ने शुरू की जांच

इस घटना के बाद पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है। पटना पुलिस के अनुसार यह हरकत तो डर फैलाने के उद्देश्य से की गई थी। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कौन लोग इस प्रकार की हरकत कर सकते हैं और इसके पीछे उनकी क्या मंशा है।

ये भी पढ़ें...Bihar Crime News: रेड लाइट एरिया से नाबालिग का रेस्क्यू, बोली- शादी के बाद बॉयफ्रेंड ने एक लाख में बेचा