अहमदाबाद में गोदरेज गार्डन सिटी और जयपुर में महिन्द्रा वल्र्ड सिटी इसके उदाहरण हैं। दोनों सिटी को हरा-भरा, ऊर्जा कुशल, निम्र कार्बन वाहक और कारगर अपशिष्ट के साथ जल प्रबंधन प्रणाली विकसित करने के लिए क्लाइमेट पॉजिटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम के सदस्यों को साइन किया गया है। हरिहरन ने उम्मीद जताई है कि इसकी सफलता पर लोग वर्षा का आनंद ले सकेंगे और ताजा फूलों के खिलने की कल्पना कर सकेंगे।