14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए क्यों, दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर आता है पटना

वायु प्रदूषण के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली है और उसके बाद बिहार की राजधानी पटना

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Gite

Apr 22, 2015

air pollution

air pollution

पटना।
वायु प्रदूषण के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली है और उसके बाद बिहार की राजधानी पटना। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अध्ययन से यह जानकारी मिली है। जलवायु खतरों को कम करने के लिए पटना में पृथ्वी दिवस पर बुधवार को समिट में इस मसले पर चर्चा हुई।


जलवायु परिवर्तन और सतत विकास भारत के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य डॉ0 गोविंद हरिहरन के अनुसार स्मार्ट सिटी बनाकर जलवायु परिवर्तन से लड़ा जा सकता है। ऐसी सिटी बनाने की दिशा में पहला कदम स्थानीय अधिकारियों को सशक्त बनाना होगा। इसके अलावा आर्थिक रूप से सही नीतियां बनाने के लिए सरकार और उद्योगों को साथ आना होगा।


अहमदाबाद में गोदरेज गार्डन सिटी और जयपुर में महिन्द्रा वल्र्ड सिटी इसके उदाहरण हैं। दोनों सिटी को हरा-भरा, ऊर्जा कुशल, निम्र कार्बन वाहक और कारगर अपशिष्ट के साथ जल प्रबंधन प्रणाली विकसित करने के लिए क्लाइमेट पॉजिटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम के सदस्यों को साइन किया गया है। हरिहरन ने उम्मीद जताई है कि इसकी सफलता पर लोग वर्षा का आनंद ले सकेंगे और ताजा फूलों के खिलने की कल्पना कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें

image