27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 27 जून से लागू

राज्य के 22 लाख गरीब महिलाओं को चालू वित्तीय वर्ष में रसोई गैस के कनेक्शन दिए जाएंगे। बिहार में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 27 जून को लागू की जाएगी...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shribabu Gupta

Jun 24, 2016

ujjwala yojna

ujjwala yojna

पटना। बिहार में गरीब एवं ग्रामीण महिलाओं के लिए केंद्र सरकार ने एक अच्छी खबर दी है। राज्य के 22 लाख गरीब महिलाओं को चालू वित्तीय वर्ष में रसोई गैस के कनेक्शन दिए जाएंगे। बिहार में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 27 जून को लागू की जाएगी।

जानकारी में बता दें कि कनेक्शन लेने के लिए महिलाओं को बैंक खाता के अलावा आधार कार्ड नंबर भी देना होगा। योजना की सब्सिडी सीधे उनके खाते में जाएगी। 990 रुपए का दो बर्नर वाला चूल्हा उन्हें ब्याज रहित आसान किस्तों पर मिलेगा।

गुरुवार को पत्रकार वार्ता में इंडियन ऑयल कारपोरेशन के महाप्रबंधक आरएस दहिया ने यह जानकारी दी। कहा कि यह योजना सामाजिक, आर्थिक, जातीय जनगणना के डाटा के आधार पर लागू होगी। इस जनगणना में सात श्रेणियों में विभक्त गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को यह सुविधा दी जाएगी। बिहार जैसे पिछड़े राज्यों के लिए यह योजना वरदान साबित होगी। राज्य में अभी सिर्फ 32 प्रतिशत लोगों के पास एलपीजी कनेक्शन है।

उन्होंने कहा कि राज्य में 30 से 40 प्रतिशत गरीब परिवार को इसका लाभ होगा। इस योजना के तहत राज्य में 70 हजार आवेदन आ चुके हैं। उनके निष्पादन की प्रक्रिया चल रही है। ग्रामीण क्षेत्र के रसोई घरों को लकड़ी, गोइठे और धुएं से मुक्ति मिलेगी। 27 जून को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान योजना की शुरुआत करेंगे।

श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित लॉचिंग समारोह में ही विभिन्न जिलों के 100 बीपीएल परिवार की महिलाओं को कनेक्शन दिए जाएंगे। देश में अगले तीन साल में पांच करोड़ महिलाओं को कनेक्शन मिलेंगे। इसके लिए सरकार आठ हजार करोड़ रुपए की मदद देगी।

ये भी पढ़ें

image