12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों में 6 दिन तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया डबल अलर्ट

Bihar Rain Alert: मौसम विभाग ने बिहार में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 6 दिन तक आंधी-तूफान, वज्रपात और भारी बारिश की संभावना है। प्रशासन और आपदा विभाग को भी इसको लेकर अलर्ट रहने का मौसम विभाग ने निर्देश दिया है। आम लोगों को भी छह दिनों तक सतर्क रहने को कहा गया है।

2 min read
Google source verification
Bihar Rain Alert

बिहार में छह दिनों तक होगी झमाझम बारिश

Bihar Rain Alert बिहार में गुरुवार को पूरे प्रदेश में बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को लेकर भी बिहार के सभी 38 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले छह दिनों तक प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों मे बारिश होगा। इसको लेकर मौसम विभाग ने 18 जिलों में ऑरेंज और 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

राजधानी पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, बांका, छपरा, जमुई, मधेपुरा, किशनगंज और शेखपुरा में गुरुवार को तेज बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से अगले छह दिनों को लेकर नवादा, गया और पश्चिम चंपारण में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ तेज हवा चलने और ठनका गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून एक्टिव होने के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

फोटो- x/ पटना मौसम विज्ञान केंद्र

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटे को लेकर कैमूर, बक्सर, आरा, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, मुंगेर, भागलपुर, बेगूसराय, जमुई और भागलपुर जिला में 30-40 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलने के साथ भारी बारिश और वज्रपात की संभावना व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने इसको लेकर इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने वेस्ट और ईस्ट चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जिला में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें..Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, आज होगी भयंकर बारिश