
बिहार में छह दिनों तक होगी झमाझम बारिश
Bihar Rain Alert बिहार में गुरुवार को पूरे प्रदेश में बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को लेकर भी बिहार के सभी 38 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले छह दिनों तक प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों मे बारिश होगा। इसको लेकर मौसम विभाग ने 18 जिलों में ऑरेंज और 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
राजधानी पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, बांका, छपरा, जमुई, मधेपुरा, किशनगंज और शेखपुरा में गुरुवार को तेज बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से अगले छह दिनों को लेकर नवादा, गया और पश्चिम चंपारण में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ तेज हवा चलने और ठनका गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून एक्टिव होने के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
फोटो- x/ पटना मौसम विज्ञान केंद्र
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटे को लेकर कैमूर, बक्सर, आरा, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, मुंगेर, भागलपुर, बेगूसराय, जमुई और भागलपुर जिला में 30-40 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलने के साथ भारी बारिश और वज्रपात की संभावना व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने इसको लेकर इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने वेस्ट और ईस्ट चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जिला में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
Published on:
20 Jun 2025 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
