24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटना पहुंचे मोहन भागवत, संघ शिविर में स्वयंसेवकों को करेंगे संबोधित

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस) के सर संघचालक मोहन राव भागवत बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर है ..

2 min read
Google source verification

पटना

image

Prateek Saini

May 22, 2018

mohan rao bhagwat file photo

mohan rao bhagwat file photo

(पटना/नवादा): संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को पटना पहुंचे। भागवत यहां से नवादा के लिए रवाना हो गए जहां संघ के शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भागवत तीन दिन तक इस शिविर में रहने वाले है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस) के सर संघचालक मोहन राव भागवत पटना के राजेंद्रनगर स्थित संघ कार्यालय विजय निकेतन पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। सभी कार्यकर्ता भागवत से मिलने को उत्सुक नजर आए। यहां से भागवत नवादा में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रस्थान कर गए। भागवत वहां तीन दिनों तक प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करेंगे। भागवत के पहुंचने के बाद से सुरक्षा बढ़ दी गई है। तीन दिन तक शिविर में रहने के बाद भागवत 25 मई को पटना लौटेंगे और फिर नागपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से नवादा में 19 मई से 9 जून तक बीस दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में सैंकड़ों स्वयंसेवक भाग ले रहे है। इस शिविर में स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस शिविर में बीस दिन तक रहकर स्वयंसेवक संघ की कार्यप्रणाली और अनुशासन के बारे में जानेगें। दिन में दो बार संघ की शाखा लगती है। जिसमे योग ,खेल व व्यायाम के कालांश होते है। संघ की प्रार्थना के साथ शाखा का समापन्न किया जाता है। स्वयंसेवकों के बौद्धिक ज्ञान का विकास करने के लिए बौद्धिक सत्र का आयोजन किया जाता है जिनमे संघ के पदाधिकारी स्वयंसेवकों को संबोधित करते है। भागवत भी तीन दिन तक यहां रहकर स्वयंसेवकों को संबोधित करने वाले हैं।

यह भी पढ़े: इस्तीफा देने के बाद येदियुरप्पा ने उठाया यह बड़ा कदम, इस बात के लिए चुनाव आयोग को लिख दी चिट्ठी

यह भी पढ़े:कर्नाटक: कुमारस्वामी को दोबारा सीएम बनाने के लिए एक समर्थक ने 11 साल से नहीं कटाए दाढ़ी और बाल