आरा। शहाबुद्दीन से जेल में मंत्री की मुलाकात के मुद्दे पर विधानमंडल के दोनों सदनों में मचे बवाल के चलते कार्रवाई कई घंटे बाधित हुई। विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई। जबकि विधान परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शहाबुद्दीन के मुस्लिम होने के कारण भाजपा पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के आरोप लगाए।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते भाजपा समेत विपक्ष ने जेल में मंत्री अब्दुल गफूर की शहाबुद्दीन से भेंट को लेकर सरकार से जवाब और मंत्री के इस्तीफे की मांग लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। भाजपा सदस्यों ने सूबे में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया। उत्तेजित सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे।
हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई। विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता डा० प्रेम कुमार ने मंत्री से इस्तीफे की मांग की है। भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि अपराधी के धर्म और जाति पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
राजद विधायक और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने जेल में शहाबुद्दीन से मुलाकात को गलत बताया। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि शहाबुद्दीन मुसलमान हैं, इसीलिए भाजपा शोर मचा रही है। उन्होंने आरोप लगाए कि भाजपा एक अल्पसंख्यक नेता होने के नाते शहाबुद्दीन पर बवाल खड़े कर रही है।