19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में बनेगा 2000 एकड़ का ‘इलेक्ट्रॉनिक सिटी’, स्टील प्लांट और फर्नीचर हब भी लगेंगे

बिहार में स्टील प्लांट लगाने को लेकर और इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाने तक का शुक्रवार को 14 प्रस्ताव उद्यमियों ने नीतीश सरकार को दिए।

less than 1 minute read
Google source verification

उद्योग वार्ता में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत

बिहार में इलेक्ट्रॉनिक सिटी और स्टील प्लांट लगाने का प्रस्ताव मिला है। शुक्रवार को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के साथ उद्योग वार्ता में 14 प्रमुख उद्यमियों ने हिस्सा लिया। मुख्य सचिव ने उद्यमियों की बातें सुनीं और संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इलेक्ट्रॉनिक सिटी होंगे स्थापित

वेलांकनी ग्रुप के सलाहकार शशि शेखर ने बिहार में 2000 एकड़ में इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। मुख्य सचिव ने इस पर संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया है।

दिवाज स्टील प्राइवेट लिमिटेड 150 एकड़ में स्टील प्लांट लगाना चाहता है। ओर्ना 24 कैरट ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, पालन-जी इंडस्ट्रीज और सवेरा फर्नीचर आधुनिक फर्नीचर प्लांट स्थापित करना चाहते हैं। सरकार इन प्रस्तावों पर विचार कर रही है।

निवेश के मिले प्रस्ताव

आरा के एंटरप्रेन्योर कुमार प्रशांत ने जलवायु प्रतिरोधी गांव और फ्लोटिंग हाउस का मॉडल पेश किया, जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए कारगर साबित हो सकता है। मुख्य सचिव ने प्रस्ताव संबंधित विभाग को सौंपते हुए तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 'अभी नहीं तो कभी नहीं' के मूल मंत्र पर काम कर रही है। निवेशकों को भरोसा दिलाया कि निवेश सुगम बनाने के लिए नीतियों में बदलाव या नई नीति लाने में सरकार कोई देर नहीं करेगी।

शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई

मुख्य सचिव ने निवेशकों की शिकायत पर संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया। ईएसई एनर्जी के एमडी अनिल कुमार चौरसिया ने बताया कि कैमूर में उनके एथनॉल प्लांट के पास सड़क खराब है। इस पर मुख्य सचिव ने पथ निर्माण विभाग को एनएच के पास कुदरा ब्लॉक की सड़क को प्राथमिकता से ठीक करने को कहा।