
tej pratap
(वैशाली): अपने अलंग अंदाज और हैरतअंगेज कारनामों की वजह से हमेशा से चर्चा में रहने वाले बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। तेजप्रताप सडक पर तेज रफ्तार में रिक्शा चलाते नजर आए। इस दौरान तेजप्रताप के रिक्शे के साथ पार्टी कार्यकर्ता व उनके समर्थक नारे लगाते हुए दौडते दिखाई दिए।
पहले की सवारी और फिर चलाया रिक्शा
आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र में उस वक्त देखने वालों के कौतूहल का विषय बन गए, जब उन्होंने खुद रिक्शा चलाना शुरू कर दिया। वैशाली के महुआ विधानसभा क्षेत्र के चेहराकला में तेजप्रताप ने पहले रिक्शे की सवारी की। इस दौरान वह बेहद खुश नज़र आए। थोड़ी ही देर में वह रिक्शे के सवार की भूमिका छोड़कर खुद रिक्शेवाले की सीट पर आ बैठे और उसे चलाना शुरू कर दिया। आरजेडी नेता को रिक्शा चलाते देखने वालों की भीड़ लग गई। तेजप्रताप रिक्शा चलाना छोड़ एक होटल में घुस गए और किचन में जाकर मुआयना किया। उन्होंने किचन में काम कर रहे कर्मियों को साफ सफाई रखने की विशेष हिदायत दे डाली। तेजप्रताप अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में सोमवार को मुआयने के लिए गए थे।
बने रहते है सुर्खियोें में
बता दें कि तेजप्रताप के जिने का अंदाज सभी राजनीतिक हस्तियों से अलग है। वह कभी शिव भक्त के रूप में तो कभी गाय के पास खडे होकर बांसुरी बजाते हुए नजर आते रहे है। बीते दिनों वह अपनी आने वाली नई हिंदी मूवी के लिए सुडौल शरिर बनाने के लिए जिम में वर्कआउट करते नजर आए थे। बिहार के नामचीन राजनीति परिवार से आने वाले तेजप्रताप जो सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके है अपनी अपकमिंग फिल्म "रूद्रा द अवतार" के माध्यम से हिंदी फिल्मों में भी अपना भाग्य आजमाने वाले है। बता दें कि तेजप्रताप इसमे मुख्य कलाकार की भूमिका निभा रहे है।
Published on:
09 Jul 2018 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
