
tejashwi yadav and nitish kumar
(पटना): बिहार के विभिन्न शेल्टर होम्स से लगातार सामने आने वाले मामले किसी से भी छुपे नहीं है। अलग-अलग शेल्टर होम से रह रह कर गंभीर मामले सामने आ रहे है जिन्होंने बिहार ही नहीें पूरे देश को शर्मसार कर दिया। पहले मुजफ्फरपुर बालिका गृह से 34 बालिकाओं से दुष्कर्म का मामला उसके बाद पटना के आसरा शेल्टर होम से दो महिलाओं की संदिग्ध मौत का मामला। जैसे-जैसे शेल्टर होम्स से ऐसे मामले सामने आ रहे है नीतीश कुमार के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान और भी तीखे होते जा रहे है।
इस्तीफा देने में शर्म आ रही है क्या?
मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामले को एक बार फिर मुद्या बनाते हुए तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि...
नीतीश कुमार जी TISS की रिपोर्ट के 5 महीने बाद भी बिहार के अधिकांश शेल्टर होम दुष्कर्म का अड्डा बने हुए है।
मुजफ्फरपुर, मधुबनी, छपरा के बाद अब पटना के आसरा गृह में 2 लड़कियों की मौत के बाद भी आप चुप है।
सवाल हैं कि आप कर क्या रहे है? इस्तीफ़ा देने में शर्म आ रही है क्या?
ट्वीट
नीतीश जी भूल गए क्या राजधर्म?
पटना के आसरा शेल्टर होम से दो महिलाओं की संदिग्ध मौत का मामला रविवार को सामने आया था। इस मामले में बहुत सी ऐसी बातें सामने आई जिनसे मामले के पेंच फंसते नजर आए। मामले का पूरी तरह से खुलासा होने पर बड़ा गड़बड़ झाला सामने आने की संभावना है। इस शेल्टर होम के संचालन में लापरवाही बरतने के मामले में शेल्टर होम की कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मनीषा की कई राजनेताओं के साथ फोटो वायरल हो रही है जिनसे उसके रसूख का पता चलता है। यह मामला पूरी तरह उलझा हुआ जान पडता है।
इस मामले में सीएम नीतीश कुमार को घेरते हुए तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि...
नीतीश कुमार जी आपकी नाक के नीचे, मुख्यमंत्री आवास से चंद मिनटों की दूरी पर स्थित पटना के आसरा गृह में दो युवतियों की संदिग्ध मौत हुई। पुलिस को ख़बर नहीं, एक का दाह संस्कार भी कर दिया गया।
नीतीश जी कुर्सी के लालच में आप राजधर्म भूल गए है?
क्या आपकी अंतरात्मा आपको कचोट नहीं रही?
ट्वीट
Published on:
13 Aug 2018 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
