
tejasvi yadav file photo
(पटना/बिहार): केंद्रीय मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर पूरे देश में राजनीति गरमा गई है। बीजेपी चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा करने का दावा कर रही है और अपनी उपलब्धियां गिना रही है। वहीं विपक्ष इस बात को लेकर सहमत नहीं है और लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहा है।
बिहार में भी मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर राजनीति में हलचल आ गई है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधनसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इस मौके पर बीजेपी सरकार के खिलाफ मुखर हो गए है। उन्होंने बीजेपी पर हमला करने के लिए एक बार फिर आक्रामक ट्वीट किए है जिसमे उन्होंने तुकबंदी का सहारा लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है।
तेजस्वी ने अपने इन दोनों टवीट्स में बढती महंगाई, रोजगार , महिला सुरक्षा, विकास, अर्थव्यवस्था, दलितोें व गरीबों पर अत्याचार, बीजेपी के महंगे प्रचार, खाने की समस्या, किसानों और मजदूरों की भूख से हो रही मौतों मोदी सरकार की पूॅंजीपतियों से निकटता को शामिल कर मोदी सरकार को घेरा है। तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर लोकतंत्र को तार-तार कर देने का आरोप लगाते हुए सरकार को जनता का गुनहगार बताया है।
तेजस्वी यादव के दोनों ही ट्वीट यह दर्शाते है कि बीजेपी की और से पेश किए गए दावों के खिलाफ वह कितने गुस्से में है।
कांग्रेस मना रही विश्वासघात दिवस
मोदी सराकर के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस ने विरोध का अलग तरीका अपनाया है। कांग्रेस की ओर से पूरे देश में विश्वासघात दिवस मनाया जा रहा हैै। इस मौके पर कांग्रेस नेता गुलाब नबी आजाद और अशोक गहलोत ने प्रेस कांफ्रेस भी की। अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार के चार साल में जनता परेशान हो चूकी है। वहीं गुलाब नबी आजाद ने कहा कि देश में हर जगह जाति के नाम पर दंगे भडकाए जा रहे है। देश की जनता डरी हुई है।
Published on:
26 May 2018 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
