9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार के दामन पर ये सबसे बड़ा दाग – अपराध और अपराधी

पटना, गया, मोतीहारी, मुजफ्फरपुर, सारन, वैशाली, रोहतास, नालंदा, सीतामढ़ी अपराध के मामले में आगे हैं।

2 min read
Google source verification
बिहार में कहां होते हैं सबसे ज्यादा अपराध?

बिहार में कहां होते हैं सबसे ज्यादा अपराध?

पटना। बिहार की राजधानी पटना बिहार में अपराध और अपराधियों का सबसे बड़ा अड्डा है। सरकार की नाक के ठीक नीचे सबसे ज्यादा अपराध यह बताने के लिए काफी हैं कि बिहार में अच्छे लोग, व्यवसायी और पेशेवर युवा जाने से क्यों बचते हैं। कायदे से राजधानी में सबसे कम अपराध होने चाहिए, लेकिन यह राज्य के लिए शर्मनाक है कि यहां सबसे ज्यादा अपराध होते हैं। व्यवसायी गुंजन खेमका की हत्या के बाद पटना में व्यावसायियों ने सोमवार को सडक़ पर जो मार्च किया है, वह राज्य में रहने वाले लोगों की चिंता को दर्शाता है।

Read More : मैं हूं ना, बिहार मत छोडि़ए...

पटना में बढ़ते अपराध
बिहार की कुख्याति किसी से छिपी नहीं है, लेकिन सरकारों ने भी अपराध को बहुत गंभीरता से कभी नहीं लिया। अपराधियों का चुनाव लडऩा और जीतना यहां कोई नई बात नहीं रही है। दबंगों की जमीन पर अपराध को रोकना आसान नहीं रहा है, क्योंकि हर पार्टी अपराध को प्रश्रय देने वाले नेताओं को भी प्र्रश्रय देती है।
इसका नतीजा है कि राज्य की राजधानी पटना संज्ञेय अपराध के मामले में भी सबसे आगे हैं। वर्ष 2017 में यहां 26627 अपराध दर्ज हुए थे। यहां इसी वर्ष 266 हत्या और 59 डकैतियां डली थीं, इसके अलावा चोरी में भी पटना सबसे आगे था। वर्ष 2017 में कुल 4926 चोरियां पटना में हुई थीं। स्वयं बिहार पुलिस के आंकड़े बता रहे हैं कि विगत दस वर्ष में पटना में अपराध में ढाई गुना के करीब बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2018 में भी अपराध के मामले में बिहार की रफ्तार कायम है।

Read More : सडक़ों पर रोज लूटमार, जहां सडक़ पर निकलते डरते हैं लोग

कौन जिले अपराध में सबसे आगे?
पटना, गया, मोतीहारी, मुजफ्फरपुर, सारन, वैशाली, रोहतास, नालंदा, सीतामढ़ी अपराध के मामले में आगे हैं। ये जिले संज्ञेय अपराध की संख्या, हत्या, डकैती और चोरी के मामले में भी बिहार में आगे हैं। अपराध में गया दूसरे स्थान पर है, तो मोतीहारी तीसरे स्थान पर। मुजफ्फरपुर और सारन में भी स्थितियां चिंताजनक हैं और अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

कैसे आएंगे निवेशक और उद्योग?
अपराध और अपराधी आधुनिक बिहार की एक पहचान बने हुए हैं। यह एक ऐसा मोर्चा है, जहां बिहार की सरकार और पुलिस का काम कतई प्रशंसनीय नहीं है। यहां शासन या नेताओं का एक ही लक्ष्य होता है किसी तरह से सत्ता प्राप्त करना। सत्ता पाने से पहले भी अपराधियों की मदद लेने में पीछे नहीं रहते और सत्ता में आने के बाद भी अपराधियों से परहेज नहीं करते हैं। जो पार्टी सत्ता में भागीदार रहती है, उसे अपराध नहीं दिखते। विपक्ष में आते ही अपराध दिखने लगते हैं, वह भी केवल लोगों को दिखाने के लिए।

मुजफ्फरपुर का हाल
वर्ष 2017 में 10797 संज्ञेय अपराध, 140 हत्या, 12 डकैतियां, 2429 चोरियां।
सारन का हाल
वर्ष 2017 में 9357 संज्ञेय अपराध, 119 हत्या, 19 डकैतियां, 1214 चोरियां।