पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समितिने 36 और कॉलेजों की मान्यता निलंबित कर दी है। इन कॉलेजों की मान्यता देने में भी मानकों का पालन नहीं किया गया था। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि मान्यता है कि गलत जांच रिपोर्ट देने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। पहले चरण में 52 कॉलेजों की मान्यता निलंबित की गई थी। इस तरह अब तक 88 कॉलेजों की मान्यता निलंबित की जा चुकी है।