1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Liquor VAT Removed: मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! शराब से वैट खत्म, कीमतों पर नहीं पड़ेगा कोई असर

CG Liquor VAT Removed: वाणिज्यिक कर विभाग के अनुसार वैट हटने के बावजूद शराब की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि बिक्री सरकारी प्रणाली के तहत होती है।

less than 1 minute read
Google source verification
मदिरा से वैट खत्म (photo source- Patrika)

मदिरा से वैट खत्म (photo source- Patrika)

CG Liquor VAT Removed: वाणिज्यिक कर विभाग ने मदिरा से वैट खत्म कर दिया है। मदिरा पर 8.50 प्रतिशत लगने वाला वैट अब नहीं लगेगा। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में मदिरा की बिक्री सरकारी सिस्टम से होती है, जिसे छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड नियंत्रित करता है।

CG Liquor VAT Removed: वैट खत्म करने से कीमतों में नहीं पड़ेगा फर्क

ऐसे में सरकार द्वारा स्थापित कंपनी को राज्य बेवरेज कार्पोरेशन के द्वारा वैट टैक्स देना पड़ता था। एक सरकारी विभाग खुद की कंपनी को टैक्स अदा करता था। एक्साइज टैक्स अलग है। विभागीय कर संरचना को ठीक करने के लिए वैट टैक्स को खत्म किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक वैट खत्म करने से कीमतों में फर्क नहीं पड़ेगा।

नई आबकारी नीति को भी मंजूरी दी

CG Liquor VAT Removed: फिलहाल इस संबंध में विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। यह आदेश 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा। इससे पहले मदिरा पर 8.50 प्रतिशत टैक्स लगता था। इससे पहले राज्य सरकार ने विदेशी शराब पर 9.5 प्रतिशत के अतिरिक्त उत्पाद शुल्क को खत्म कर दिया था। राज्य सरकार ने नई आबकारी नीति को भी मंजूरी दी है।