3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लालू-नीतीश नहीं, कोई तीसरा बने मुख्यमंत्री – रघुवंश

राष्ट्रीय जनता दल नेता रघुवंश प्रसाद सिंह किसी तीसरे को मुख्यमंत्री बनाने की बात कहकर नया मुद्दा उछाल दिया है.....

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shribabu Gupta

May 28, 2015

lalu and nitish

lalu and nitish

पटना। राष्ट्रीय जनता दल नेता रघुवंश प्रसाद सिंह किसी तीसरे को मुख्यमंत्री बनाने की बात कहकर नया मुद्दा उछाल दिया है। सिंह के किसी भी कदम को लालू यादव का अघोषित समर्थन हासिल रहता है। उन्होंने यहां कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार दोनों ही अपने-अपने दलों के नेता हैं।



उन्होंने यहां कहा कि नेता और मुख्यमंत्री पद अलग-अलग हैं। लालू यादव जब तक जयललिता की तरह कोर्ट से बरी नहीं हो जाते तब तक मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। उन्होंने कहा कि दोनां दलों के नेताओं को छोड़ कोई तीसरे व्यक्ति को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। नेता रहते हुए नीतीश कुमार ने जीतनराम मांझी को पहले भी मुख्यमंत्री बनाया है।



रघुवंश प्रसाद सिंह के इस बयान से दोनों दलों में गठबंधन के पूर्व ही गांठ और खींचतान ज्यादा होने लगी है। लालू यादव ने एक दिन पूर्व ही कहा था कि भाजपा से मुकाबले के लिए नीतीश कुमार और लालू एक हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें अभी मुख्यमंत्री नहीं बनना है।

ये भी पढ़ें

image