पटना। दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, और भोपाल की तरह अब पटना में भी मेट्रो रेल चलेगी। हालांकि इस परियोजना को अभी हकीकत में बदले जाने में समय लगेगा। आज इसके डीपीआर को कैबिनेट में पेश किए जाने की संभावना है। कैबिनेट की मुहर लगने के साथ ही इसे केंद्र सरकार के पास भेज दिया जाएगा।
इसकी डीपीआर राइट्स ने तैयार की है। वर्ष 2011 में इस परियोजना की कवायद शुरू हुई थी, इसको लेकर राज्य सरकार ने जून, 2013 में पहली बार संकल्प जारी किया था। राइट्स को इसके अध्ययन की जिम्मेवारी भी सौंपी गई है। इसके बाद इसका डीपीआर ड्राफ्ट तैयार किया गया।
इसके लिए इन्वेस्टर मीट भी हुआ, बताया जा रहा है कि अब इसकी अंतिम डीपीआर तैयार है। तीन चरणों में इसका निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। पहले चरण में दो कॉरिडोर का निर्माण कराया जाना है। जिसमें इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर व नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर शामिल है।