27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अररिया:जहरीली गैस के संपर्क में आने से दो मजदूरों की मौत, बचाने गए अन्य मजदूरों की हालत गंभीर

एक-एक करके छह मजदूर शौचालय की टंकी में उतर गए, सभी मजदूर जहरीली गैस के संपर्क में आने से बेहोश हो गए...

2 min read
Google source verification

पटना

image

Prateek Saini

May 27, 2018

death file photo

death file photo

(अररिया/बिहार): अररिया में शौचालय की टंकी साफ करने उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस के सपंर्क में आने से मौत हो गई। टंकी में बेहोश मजदूरों को बचाने उतरे अन्य चार मजदूर भी इस हादसे का शिकार हो गए जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

एक-एक करके बेहोश होने लगे मजदूर

दिल दहलाने वाला यह हादसा रविवार सुबह हुआ। मिली जानकारी के अनुसार अररिया के फारबिसगंज इलाके में रहने वाले मुन्ना गुप्ता के घर पर दो मजदूर शौचालय की टंकी साफ करने के लिए टंकी में उतरे। दोनों मजदूर बहुत देर तक बाहर नहीं आए। दोनों मजदूरों के बाहर नहीं आने पर दो अन्य मजदूर टंकी में उतरे। यह दोनों मजदूर भी उपर नहीं आ पाए। किसी अनहोनी का अंदाजा लगाकर दो अन्य मजदूर टंकी में उतरे पर वह भी बाहर नहीं आए। एक-एक करके छह मजदूर शौचालय की टंकी में उतर गए थे। टंकी में जहरीली गैस का रिसाव हो गया, जिससे सभी मजदूर जहरीली गैस के संपर्क में आने से बेहोश हो गए।

अस्पताल में चल रहा है इलाज

सबसे पहले टंकी में उतरे दोनों मजदूरों की इस हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अन्य मजदूरों को इलाज के लिए फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। अस्पताल में स्थानीय निवासियों का जमावड़ा लगा हुआ है।

गैस सिलेंडर फटने से पंद्रह लोग घायल

रविवार सुबह गोपालगंज में एक दर्दनाक हादसा हुआ। मीरगंज के हरखौली गांव मेें रहने वाले इन्देश राम के घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई। परिवार के लोग आग को बुझाने का प्रयास करते समय झुलस गए। आग को बढता देख पडोसियों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया इसी बीच सिलेंडर फट गया। इस हादसे में परिवार के पांच लोगों समेत पंद्रह लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें इलाज के लिए गोरखपुर रैफर कर दिया गया है।