
पटना एयरपोर्ट पर उपेंद्र कुशवाहा
Bihar Election: एनडीए में सीटों का बंटवारा भले तय हो गया हो, लेकिन इसके लिए हुई अंदरूनी खींचतान का असर अब भी दिख रहा है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज जब दिल्ली से पटना लौटे, तो मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी से एक शब्द भी नहीं कहा। कुशवाहा सिर्फ हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए चुपचाप आगे बढ़ गए। उनकी इस खामोशी को राजनीतिक गलियारों में असंतोष का संकेत माना जा रहा है।
दिल्ली से लौटने के कुछ घंटे बाद ही उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक कविता पोस्ट की, जिसमें उन्होंने साफ़ तौर पर अपनी नाराज़गी और बेबसी को इशारों में बयां किया। कुशवाहा ने लिखा, “आज बादलों ने फिर साजिश की, जहां मेरा घर था वहीं बारिश की। अगर फलक को जिद है बिजलियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने की।"
इससे पहले भी कुशवाहा ने सीटों की संख्या को लेकर X पर भावनात्मक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, “आप सभी से क्षमा चाहता हूं। आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पायी… मैं समझ रहा हूं, इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों – लाखों लोगों का मन दुखी होगा। आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा।” कुशवाहा ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वे नाराज़ न हों, “हर निर्णय के पीछे कुछ परिस्थितियां होती हैं, जो बाहर से नहीं दिखतीं।” गौरतलब है कि NDA के सीट बंटवारे में कुशवाहा के हिस्से सिर्फ 6 सीटें ही आईं।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को NDA में 6 विधानसभा सीटें मिली हैं मधुबनी, बाजपट्टी, उजियारपुर, दिनारा, महुआ और सासाराम। कुशवाहा ने अब अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है।
Updated on:
13 Oct 2025 12:01 pm
Published on:
13 Oct 2025 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
