6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘ऐसा कैसे कर सकते हैं मेरे साथ…’ चिल्लाती रही प्रेग्नेंट महिला, फिर भी पुलिस वाला चलाता रहा स्कूटी, पटना के मरीन ड्राइव पर हाईवोल्टेज ड्रामा

Viral Video: पटना के मरीन ड्राइव पर चालान काटने के दौरान हुए एक हाईवोल्टेज ड्रामा का वीडियो बड़े तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला चिल्ला रही है और पुलिसकर्मी स्कूटी चला रहा है। जानिए क्या है पूरा मामला...

2 min read
Google source verification

पटना

image

Anand Shekhar

Nov 19, 2025

patna marine drive viral video

वायरल वीडियो स्क्रीन ग्रैब

Viral Video: पटना के मरीन ड्राइव (जेपी गंगा पथ) पर चालान काटने के दौरान मचे बवाल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी महिला पर स्कूटी चढ़ाते दिख रहा है। वहीं महिला चीखते-चिल्लाते कह रही है कि पुलिसकर्मी उसके साथ ऐसा कैसे कर सकता है और बचने की कोशिश करते दिख रही है। यह पूरा हाईवोल्टेज ड्रामा सोमवार की शाम का बताया जा रहा है। जिसका वीडियो अब सामने आया है।

रॉन्ग साइड से लौट रहे थे पति-पत्नी, तभी पहुंची पुलिस

जानकारी के मुताबिक, गर्भवती महिला अपने पति के साथ सोमवार की शाम पटना के मरीन ड्राइव घूमने गई थी। वहां से वापस लौटने के लिए उन्हें यूटर्न लेना था, जो काफी दूर था, इसलिए दोनों रॉन्ग साइड से स्कूटी को धक्का देते हुए लौट रहे थे। महिला का पति स्कूटी धक्का देकर आगे बढ़ा ही था कि तभी एक पुलिसकर्मी वहां पहुंचा और उन्हें रोक लिया। पुलिस ने पहले रॉन्ग साइड से आने पर आपत्ति जताई। जब स्कूटी की जांच की गई तो उसमें पहले से काफी सारा पेंडिंग चालान निकला। इसके बाद पुलिसकर्मी ने स्कूटी जब्त करने की बात कही और उसे थाने ले जाने की तैयारी शुरू कर दी।

ऐसा कैसे कर सकते हैं आप...

यहीं से पूरा हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ। वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि पुलिसकर्मी स्कूटी पर बैठकर स्टार्ट करता है और उसे ले जाने की कोशिश करता है। महिला बार-बार चिल्लाती है, “ऐसा मत कीजिए… आप ऐसा कैसे कर सकते हैं मेरे साथ, मेरे ऊपर मत चढ़ाइए…” लेकिन पुलिसकर्मी बिना रुके स्कूटी आगे बढ़ा देता है। महिला स्कूटी के सामने आकर उसे रोकने की कोशिश करती है, लेकिन उसकी एक भी नहीं सुनी जाती। महिला के अनुसार, पुलिस ने स्कूटी का बंपर उसके पेट में मार दिया। वीडियो में दिखता है कि स्कूटी चल रही है और महिला लगभग 20 मीटर तक उससे लटकी रही।

स्थिति बिगड़ने पर रोकी स्कूटी

जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तब जाकर पुलिसकर्मी ने स्कूटी रोकी और फिर महिला स्कूटी के पीछे बैठी और थाने गई। आसपास मौजूद लोग पूरे घटनाक्रम के गवाह बने रहे। कई लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब बिहार में राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। घटना के सामने आते ही इंडियन यूथ कांग्रेस ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “ये पटना मरीन ड्राइव की तस्वीर है। डबल इंजन सरकार की पुलिस गर्भवती महिला को सड़कों पर गाड़ी से रौंद रही है।” विपक्ष ने भी पुलिस पर अत्यधिक बल प्रयोग और असंवेदनशीलता का आरोप लगाया है।

थाने तक पहुंचा मामला

सड़क पर हुई बहस और हलचल के बाद पुलिस महिला को अपने साथ स्कूटी पर बैठाकर थाने ले गई। महिला का पति पीछे-पीछे पैदल आया। थाने में कपल ने पुलिस से रिक्वेस्ट की कि वे दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे और पेंडिंग चालान 15 दिनों के भीतर भर देंगे। इसके बाद पुलिस ने स्कूटी और दोनों को छोड़ दिया।