Shravani Special Trains श्रावणी मेला को लेकर रेलवे ने बड़ी तैयारी की है। श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालुओं को बाबा का दर्शन करने के लिए आने जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर रेलवे ने जसीडीह स्टेशन पर अधिकतर ट्रेनों के ठहराव को बढ़ाकर 5 मिनट कर दिया है। इसके साथ ही, कई प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाने का फैसला किया है। ताकि भीड़भाड़ से राहत मिल सके और श्रद्धालुओं को सफर में किसी तरह की परेशानी न हो। देखें कौन ट्रेन किस दिन चलेगी।
05598 वापसी ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। आसनसोल से बुधवार, शनिवार और सोमवार को दोपहर 1:00 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 4:20 बजे जयनगर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05597/05598 जयनगर-आसनसोल-श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से 8 अगस्त 2025 तक सप्ताह में 3 दिन- मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलाई जाएगी।
05597 जयनगर से रात 10:00 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9:05 बजे जसीडीह पहुंचेगी. आसनसोल आगमन सुबह 11:30 बजे होगा
गाड़ी संख्या 05545/05546 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से 8 अगस्त तक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी.
05545 रक्सौल से सुबह 5:15 बजे चलेगी और शाम 4:50 बजे देवघर पहुंचेगी.
05546 वापसी ट्रेन शाम 5:50 बजे देवघर से चलेगी और अगले दिन सुबह 6:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
इस ट्रेन का रास्ता सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, किउल, जमालपुर और भागलपुर से होकर होगा.
श्रावणी मेला के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल ने जसीडीह स्टेशन पर कई ट्रेनों के ठहराव 5 मिनट कर दिया है। हालांकि राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत, दूरंतो, जनशताब्दी, पूर्वा, गरीब रथ और हमसफर जैसी प्रमुख ट्रेनों के ठहराव समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला लिया है। इसमें एक-एक सामान्य श्रेणी का कोच जोड़ा जाएगा।
3021/13022 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस
13029/13030 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस
13185/13186 हावड़ा-जयनगर गंगा सागर एक्सप्रेस
13105/13106 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस
Updated on:
06 Jul 2025 11:16 am
Published on:
05 Jul 2025 11:58 pm