
प्रतियोगिता में अजय की कृति बनी सर्वश्रेष्ठ
जयपुर. रक्तकोष फाउंडेशन और कला चर्चा समूह के संयुक्त तत्वावधान में 'कोरोना से सुरक्षा एवं जागरूकता' विषय पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन पोस्टर एवं चित्रकला प्रतियोगिता में टोंक के कलाकार अजय मिश्रा की कृति 'कोरोना से आजादी की जंग' को सर्वश्रेष्ठ कृति के लिए चयनित किया गया। अजय ने बताया कि यह कृति कैनवास पर मिश्रित माध्यम से बनाई गई थी। इसमें गांधी जी को मास्क पहने हुए चित्रित किया हैं और चित्र की पृष्ठभूमि पर कोरोना के वायरस को उकेरा गया है। साथ ही एक संदेश 'लड़ेंगे हम कोरोना से' भी लिखा गया हैं। इस चित्र के माध्यम से गांधीवादी तरीके से कोरोना से लडऩे के लिए संदेश दिया गया हैं। रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल बिश्नोई ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आई सभी स्तरीय प्रविष्टियों को हमने अपने कलाचर्चा और रक्तकोष फाउंडेशन के फेसबुक पेज पर साझा किया था। कुल तीन श्रेणियों में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमे कुल 429 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी। निर्णायक मंडल में वरिष्ठ कला शिक्षाविद सीएस मेहता, वरिष्ठ कलाकार अजित वर्मा, सुरेंद्र कुमार सोनी, सुरेंद्र सिंह, कैलीग्राफी आर्टिस्ट हरिशंकर बालोठिया, भावना सक्सेना, ताराचंद शर्मा जैसे नाम शामिल थे।
Published on:
17 Apr 2020 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allपत्रिका प्लस
ट्रेंडिंग
