
जयपुर. कोरोना महामारी के कारण स्कूल कोचिंग बंद होने से स्टूडेंट्स काफी प्रभावित हुए हैं। वहीं ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहां पहले से ही शिक्षा सम्बंधित सेवाएं नही चल पा रही थीं, वहां यंग एंटरप्रिन्योर और समाज सेवी अजय सिंह तंवर ने बच्चों तक मुफ्त शिक्षा पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अजय ने बताया कि बहुत सारे ग्रामीण क्षेत्र शिक्षा और रोजगार के अवसरों से वंचित रह गए हैं। इसका मुख्य कारण ग्रामीण लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होना है। मेरी कोशिश है कि उन परिवारों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कराई जाए, जो जीवन की बुनियादी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं। इसके लिए अजय की टीचिंग टीम दूर दराज के क्षेत्रों तक शिक्षा का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
राजनीतिक माहौल में बीता बचपन
अजय का पारिवारिक माहौल हमेशा से राजनीति से प्रेरित रहा है। अजय ने बताया कि मेरा परिवार शुरू से ही व्यापार और राजनीति में सफल रहा है। मेरे दादा कंवर सिंह तंवर पूर्व सांसद रह चुके हैं। मैंने भी इन दोनों क्षेत्रों को बारीकी से समझा है। मेरा मुख्य लक्ष्य एक व्यापारिक साम्राज्य का निर्माण करना, और पूरे भारत में देशवासियों की सेवा करना है। अजय ने कोवीड-19 महामारी के दौरान पीएम केयर्स फंड में 21 लाख रुपये की भारी राशि दान की थी और अजय कई युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरे हैं।
Updated on:
20 Jul 2021 10:48 pm
Published on:
20 Jul 2021 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allपत्रिका प्लस
ट्रेंडिंग
