
CG News: कुएं की सफाई करने उतरे युवक की वहां रिसने वाली जहरीली गैस के संपर्क में आने पर मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने पचपेड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम ने शव को किसी तरह कुएं से निकाला। मर्ग कायम कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिस्दा निवासी केशव प्रसाद पटेल पिता राजकुमार पटेल 22 वर्ष अपने घर के आंगन स्थित करीब 40 फीट गहरे कुएं की सफाई करने मंगलवार को सुबह 10 बजे उतरा था। कुआं के अंदर मरे हुए मेढ़कों को वह बारी-बारी बाहर निकाल रहा था।
इसी बीच अचानक केशव कुएं के पानी में डूब गया। काफी देर तक केशव के कुआं से बाहर नहीं निकलने पर उसकी भाभी ने कुएं में झांककर कर देखा तो वह दिखाई नहीं दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया। दोपहर करीब 2.30 बजे पहुंची टीम के सदस्य गैस बचाव किट पहन कर कुएं में जाकर खोजबीन की, तो केशव का शव मिला।
जिस वक्त यह हादसा हुआ, घर में सिर्फ मृतक की भाभी थी। पिता, बड़े भाई सहित बाकी सभी सदस्य खेत गए हुए थे। अगर मौके पर उपस्थित होते तो बचाने के फेर में बड़ी घटना घट सकती थी। गनीमत थी कि केशव को ढूंढने कोई अन्य सदस्य कुएं में नहीं उतरा, अन्यथा वह भी चपेट में आ सकता था।
Updated on:
14 Aug 2024 12:31 pm
Published on:
14 Aug 2024 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allपत्रिका प्लस
ट्रेंडिंग
