
बॉडी व वाॅइस एक्सरसाइज, विभिन्न एक्टिंग टास्क के लिए हो रहे सेशन
जयपुर. जवाहर कला केंद्र और सार्थक थिएटर ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में जेकेके में नाट्य कार्यशाला में प्रतिभागियों को विभिन्न एक्सरसाइज के माध्यम से थिएटर व एक्टिंग के गुर सिखाए जा रहे हैं। वरिष्ठ नाट्य निर्देशक साबिर खान के निर्देशन में यह 45 दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इस दौरान प्रतिभागियों से बॉडी व वाॅइस एक्सरसाइज, विभिन्न एक्टिंग टास्क और थिएटर को समझने के लिए थ्योरी सेशन भी आयोजित किए जा रहे हैं। साबिर खान ने बताया कि इस कार्यशाला का उदेश्य थिएटर व सिनेमा में रूचि रखने वाले स्टूडेट्स को मंच प्रदान करना है, जिससे कि उन्हें सही दिशा मिल सके। कार्यशाला में हम बच्चों से ऐसे टास्क करा रहे हैं जिससे कि उनकी बौद्धिक और सोचने व विचार करने की क्षमता का विकास होगा। उन्होंने आगे बताया कि कार्यशाला में प्रतिभागियों से रोजाना विभिन्न एक्सरसाइज व टास्क कराए जा रहे हैं। इस दौरान उनसे अपने आसपास के कैरेक्टर को समझने और उनकी डीटेलिंग की एक्टिविटी करवाई जा रही है। जिसके बाद प्रतिभागियों को स्टोरी डवलपमेंट, स्क्रिप्टिंग, स्क्रिप्ट री़डिंग, डिस्कशन, सीन वर्क, कास्टिंग के बारे में सिखाया जाएगा। अंत में प्रतिभागियों द्वारा तैयार नाटक का मंचन भी किया जाएगा।
चीजों को अलग नजरिए से देखना शुरू किया
प्रतिभागी नवीन यादव ने कहा कि बहुत ही कम ही समय में मैंने अपने व्यक्तित्व में पॉजिटिव बदलाव को महसूस किया है। मैंने अब चीजों को अलग नजरिए से देखना शुरू किया है। कार्यशाला के दौरान हमें फिट रहने के लिए रोजाना फिजिकल एक्सरसाइज भी कराई जा रही है। साथ ही हमें वॉइस मॉड्यूलेशन, शब्दों के सही उच्चारण, साहित्य सहित एक्टिंग व थिएटर की तकनीकों के बारे में भी समझने का अवसर मिल रहा है।
Published on:
15 Feb 2022 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allपत्रिका प्लस
ट्रेंडिंग
