
फ्लो मेम्बर्स ने एंजॉय किया कलरफु ल नेटवर्किंग इवेंट,फ्लो मेम्बर्स ने एंजॉय किया कलरफु ल नेटवर्किंग इवेंट,फ्लो मेम्बर्स ने एंजॉय किया कलरफु ल नेटवर्किंग इवेंट,फ्लो मेम्बर्स ने एंजॉय किया कलरफु ल नेटवर्किंग इवेंट,फ्लो मेम्बर्स ने एंजॉय किया कलरफु ल नेटवर्किंग इवेंट
जयपुर. कलरफु ल एम्ब्रेला, रंगों से भरे बाउल्स, खिलखिलाते सूरजमुखी के फू ल और फिजां में बहती फाल्गुनी बयार। इस माहौल में ताजगी भरती फ्लो मेम्बर्स की मुस्कान। ये नजारा शनिवार को स्मृति वन गार्डन थिएटर में देखने को मिला। यहां फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन ‘फ्लो’ जयपुर चेप्टर की ओर से ‘वुमन रेफरिंग वुमन’ नेटवर्किंग इवेंट आयोजित किया गया। कार्यक्रम में फ्लो मेम्बर्स ने हाउजी सहित कई गेम्स खेले और इंटरेस्टिंग प्राइज जीते। इस मौके पर नावेद खान ने कॉमेडी का तडक़ा लगाया और अपनी जर्नी को शेयर किया। फ्लो की चेयरपर्सन श्वेता चोपड़ा ने बताया कि नेटवर्किंग कार्यक्रम का उद्देश्य मेम्बर्स को एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना था, जहां वो एक दूसरे के साथ चर्चा कर सके।
हवा में छोड़े गुब्बारें
इस दौरान फ्लो मेम्बर्स ने हवा में गुब्बारे छोड़कर अपनी नेटवर्किंग को मजबूत किया; इस दौरान एंटरप्रिन्योर्स अपने अनुभवों को भी शेयर करती नजर आई। सभी ने हाउजी गेम का भी लुत्फ उठाया और बसंतोत्सव को जमकर एंजॉय किया।
Published on:
28 Feb 2020 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allपत्रिका प्लस
ट्रेंडिंग
